Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानटीकाराम जूली ने भाजपा-आरएसएस पर साधा निशाना, कांग्रेस के अधिवेशन में बोले-...

टीकाराम जूली ने भाजपा-आरएसएस पर साधा निशाना, कांग्रेस के अधिवेशन में बोले- राम हमारे नहीं हैं क्या

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली ने अहमदाबाद में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा और संघ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे हाल ही में अलवर जिले के एक श्रीराम मंदिर में दर्शन करने गए, तो उनके जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर में गंगाजल छिड़कवाकर उसका ‘शुद्धिकरण’ कराया।

जूली ने इस घटना को पूरे दलित समाज के आत्मसम्मान पर हमला करार देते हुए कहा, “क्या हमारी औकात वही है जो भाजपा और आरएसएस तय करेंगे, या वो जो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान ने दी है?” उन्होंने कहा, “राम हमारे भी हैं, संविधान भी हमारा है और ये देश भी। जो लोग धर्म के नाम पर दलितों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि भारत अब बदल रहा है।”

राहुल गांधी ने बताया धर्म के मूल्यों के खिलाफ

इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का यह व्यवहार धर्म के मूल मूल्यों के खिलाफ है। “एक दलित नेता मंदिर जाए और बाद में मंदिर को धुलवाया जाए, यह भेदभाव की सोच है। हमारा धर्म हमें किसी के साथ भेदभाव करना नहीं सिखाता, बल्कि समानता और सम्मान सिखाता है।”

जूली के इस बयान ने कांग्रेस के भीतर सामाजिक न्याय और दलित अधिकारों को लेकर नई बहस को हवा दे दी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस मुद्दे को केवल राजनीतिक विवाद तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि इसे व्यापक सामाजिक अभियान में बदलने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस आने वाले समय में दलितों के सम्मान और धार्मिक स्थलों पर समान अधिकार सुनिश्चित कराने को लेकर एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान शुरू कर सकती है, जिसमें संविधानिक मूल्यों और बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को केंद्र में रखा जाएगा।

अन्य खबरें