Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजस्थान में झुलसती गर्मी के बीच बारिश की बूंदों ने दी राहत,...

राजस्थान में झुलसती गर्मी के बीच बारिश की बूंदों ने दी राहत, 12 अप्रैल के बाद फिर लौटेगी लू

राजस्थान में पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा था, जिससे दोपहर के समय सड़कें सुनसान दिखने लगी थीं। लेकिन बुधवार दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दी।

बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर समेत कई जिलों में तेज हवाएं चलीं और बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार यह राहत का सिलसिला 12 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है।

तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बाड़मेर सबसे गर्म

राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री तक दर्ज किया गया। बाड़मेर में पारा 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है। जयपुर और कोटा जैसे शहरों में भी तापमान 43 डिग्री से पार हो गया। माउंट आबू को छोड़कर लगभग हर ज़िले में गर्मी का कहर बना रहा। सिरोही में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे वहां थोड़ी राहत जरूर मिली।

शहर अधिकतम तापमान (°C)
अजमेर41.8
अलवर43.0
जयपुर43.0
सीकर41.0
कोटा43.2
चित्तौड़गढ़43.1
बाड़मेर44.3
जैसलमेर43.6
जोधपुर42.8
बीकानेर43.4
चूरू43.5
श्रीगंगानगर42.6
माउंट आबू32.4

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने बुधवार को 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया। इनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, दौसा, अलवर, चूरू, सीकर, अजमेर समेत अन्य कुछ जिले शामिल हैं। जहां 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना फिलहाल कम है, लेकिन उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान पर पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है।

12 अप्रैल तक राहत, फिर लौटेगी गर्मी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि 12 अप्रैल तक दोपहर बाद तेज आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। इस दौरान तापमान में 2–3 डिग्री की गिरावट संभव है।

हालांकि, 13 अप्रैल से मौसम शुष्क हो जाएगा और तापमान में दोबारा बढ़ोतरी होने लगेगी। 14–15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान फिर 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है और लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी और बूंदाबांदी से भीषण गर्मी से राहत मिली।
  • बाड़मेर में तापमान 44.3°C तक पहुंचा जो औसत से 7.6 डिग्री अधिक रहा, जबकि जयपुर, कोटा और अलवर में भी तापमान 43°C के करीब रहा।
  • मौसम विभाग ने 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जहां 40–50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं और बारिश की संभावना है।
  • 12 अप्रैल तक कुछ हिस्सों में मौसम राहत देगा, लेकिन 13 अप्रैल से फिर शुष्क मौसम और तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है।
  • 14–15 अप्रैल से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में तापमान फिर 45°C के पार जा सकता है, जिससे लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
अन्य खबरें