Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजभारतीय शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 1300 अंक चढ़ा, फार्मा स्टॉक्स चमके,...

भारतीय शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स 1300 अंक चढ़ा, फार्मा स्टॉक्स चमके, रेपो रेट में कटौती ने बढ़ाया सेंटिमेंट

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेज़ी के साथ कारोबार की शुरुआत की, जहां सेंसेक्स लगभग 1300 अंकों की छलांग लगाते हुए खुला। वहीं निफ्टी ने 22,800 के स्तर को पार कर लिया। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब दुनिया भर के बाजारों पर अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन का दबाव बना हुआ है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 90 दिनों के लिए टैरिफ पर ब्रेक की घोषणा ने ग्लोबल सेंटीमेंट को सहारा दिया है।

फार्मा और स्मॉलकैप शेयरों में रही खरीदारी

स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में भी निवेशकों ने दमदार खरीदारी की। फार्मा सेक्टर के शेयरों में खास चमक देखने को मिली, जिससे इस सेक्टर ने बाजार में सकारात्मक योगदान दिया। हालांकि, TCS के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई, जिससे टेक सेक्टर थोड़ी सुस्ती में रहा।

मार्केट कैप में ₹5.77 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹5.77 लाख करोड़ बढ़ गया, जो निवेशकों के विश्वास और बाजार में सकारात्मक रुझान का संकेत है। निवेशकों ने इक्विटी में आस्था दिखाई, खासकर ऐसे समय में जब ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद ने पूंजी प्रवाह को प्रोत्साहित किया।

ग्लोबल मार्केट में कमजोरी, पर भारत ने दिखाई मजबूती

जहां जापान का Nikkei इंडेक्स 5.46% गिरकर 225 अंक नीचे आया, वहीं साउथ कोरिया का Kospi 1.55% और Kosdaq 0.11% गिरा। हांगकांग का Hang Seng भी कमजोरी के साथ खुला। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजारों में भी गिरावट देखी गई। इसके बावजूद भारतीय बाजार ने जिस स्थिरता के साथ प्रदर्शन किया, वह निवेशकों के विश्वास की झलक है।

RBI की रेपो रेट कटौती का दिखा असर

गुरुवार को महावीर जयंती की वजह से भारतीय बाजार बंद रहे, लेकिन उससे एक दिन पहले RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए उसे 6% पर लाया था। यह मौद्रिक नीति निर्णय ब्याज दरों को लेकर निवेशकों की उम्मीदों के अनुरूप रहा और इसका सकारात्मक असर शुक्रवार के कारोबार में साफ नजर आया।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई, जहां सेंसेक्स 1300 अंक ऊपर चढ़ा और निफ्टी 22,800 के पार पहुंच गया।
  • RBI द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के फैसले ने बाजार की धारणा को मजबूती दी।
  • फार्मा, स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में विशेष रूप से निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई, जिससे बाजार में व्यापक तेजी देखी गई।
  • वैश्विक स्तर पर अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में 90 दिनों के टैरिफ ब्रेक के ऐलान से राहत का माहौल बना, जिससे भारतीय बाजार को सहारा मिला।
  • वहीं ग्लोबल मार्केट्स में जापान, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग के इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली, फिर भी भारत ने तेजी बनाए रखी।
अन्य खबरें