भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु में संगठनात्मक बदलाव करते हुए नयनार नागेंद्रन को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। नागेंद्रन तिरुनेलवेली सीट से बीजेपी विधायक हैं और इससे पहले पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष के तौर पर सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने ‘कमलालयम’ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया, और कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
बीजेपी-अन्नाद्रमुक गठबंधन की वापसी
गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी और अन्नाद्रमुक (AIADMK) एक बार फिर से गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने बताया कि 2026 का चुनाव एनडीए के बैनर तले अन्नाद्रमुक प्रमुख ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। शाह ने इस मौके पर 1998 की सफलता की याद दिलाई, जब जयललिता के नेतृत्व में बीजेपी-अन्नाद्रमुक गठबंधन ने तमिलनाडु की 39 में से 30 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।
वरिष्ठ नेताओं ने दिया समर्थन
नयनार नागेंद्रन के नाम पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एकमत से सहमति जताई। उनके नाम का प्रस्ताव मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन और महिला मोर्चा अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने रखा। इससे यह स्पष्ट होता है कि नेतृत्व परिवर्तन के इस दौर में पार्टी ने पूरी एकजुटता के साथ नागेंद्रन को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
नयनार का सियासी सफर
नगेंद्रन की राजनीतिक यात्रा दिलचस्प रही है। अन्नाद्रमुक से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले नागेंद्रन अब बीजेपी के महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुके हैं। उनकी संगठनात्मक क्षमता और जमीन से जुड़ा अनुभव पार्टी को तमिलनाडु में मजबूती देने में अहम भूमिका निभा सकता है।
2026 के लिए बीजेपी का मिशन तमिलनाडु
नए अध्यक्ष और पुराने साथी दल के साथ बीजेपी तमिलनाडु में एक बार फिर नई सियासी पटकथा लिखने की तैयारी में है। पार्टी का यह कदम 2026 विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़े रणनीतिक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, जिससे राज्य की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है।

- बीजेपी ने नयनार नागेंद्रन को तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह तिरुनेलवेली से पार्टी विधायक हैं और पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
- पार्टी ने 2026 के लिए AIADMK के साथ गठबंधन की घोषणा की, जिसकी अगुवाई ई. पलानीस्वामी करेंगे।
- गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया और 1998 की जीत को दोहराने की उम्मीद जताई।
- नागेंद्रन ने एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया और निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
- यह राजनीतिक कदम 2026 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की रणनीति को दर्शाता है, जिससे राज्य की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है।