Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजतमिलनाडु के मंत्री का तिलक पर विवादित बयान, DMK ने पोनमुडी को...

तमिलनाडु के मंत्री का तिलक पर विवादित बयान, DMK ने पोनमुडी को पार्टी पद से हटाया, बीजेपी बोली- हिन्दुओं का अपमान करने को एकजुट है विपक्ष

तमिलनाडु सरकार में वन मंत्री के पोनमुडी एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार उन्होंने हिंदू तिलक पर कथित अश्लील टिप्पणी कर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। एक वायरल वीडियो में पोनमुडी एक आपत्तिजनक किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने शैव और वैष्णव तिलकों को लेकर सेक्स वर्कर के साथ की गई बातचीत का संदर्भ दिया। उनके इस बयान को हिंदू प्रतीकों का अपमान माना जा रहा है।

विवाद बढ़ने पर DMK ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के उपमहासचिव पद से हटा दिया। यह फैसला पार्टी के भीतर भी आक्रोश के संकेत दे रहा है।

कनिमोझी ने जताया विरोध, बोलीं- अश्लीलता बर्दाश्त नहीं

DMK सांसद कनिमोझी ने पोनमुडी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि “यह भाषण किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। समाज में अश्लील टिप्पणियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।”

उनके इस रुख से साफ है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच भी इस बयान को लेकर गहरी असहमति है।

भाजपा ने साधा निशाना, विपक्ष पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप

वहीं, भाजपा ने इस पूरे प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह केवल DMK की नहीं, बल्कि पूरे INDIA गठबंधन की हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि DMK, कांग्रेस, TMC और RJD जैसे दल विचारधारा से नहीं, बल्कि सनातन धर्म का अपमान करने की मंशा से एकजुट हुए हैं।

खुशबू सुंदर और चिन्मयी ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सीधे सोशल मीडिया पर टैग करते हुए सवाल किया—क्या आपमें अपने मंत्री को बर्खास्त करने की हिम्मत है? उन्होंने आरोप लगाया कि DMK महिलाओं और हिंदुओं का अपमान करने में खुशी महसूस करती है।

प्रसिद्ध गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने भी इस मामले को ‘हम पर एक मजाक’ करार देते हुए उम्मीद जताई कि कोई देवी या देवता इसे नजरअंदाज नहीं करेंगे।

पहले भी रहे हैं विवादों में

यह पहली बार नहीं है जब पोनमुडी सुर्खियों में हैं। इससे पहले उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने पर मंत्रिमंडल से हटाया गया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के बाद वे फिर से मंत्री बनाए गए।

हालिया विवाद के बावजूद उन्हें मंत्री पद से अब तक नहीं हटाया गया है, जो राजनीतिक रूप से एक और बहस की वजह बन सकता है।

खबर की बड़ी बातें

  • तमिलनाडु के वन मंत्री के. पोनमुडी ने हिंदू तिलक को लेकर एक अश्लील टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  • बयान में पोनमुडी ने एक सेक्स वर्कर के संदर्भ में शैव और वैष्णव तिलक की तुलना कर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
  • DMK पार्टी ने तुरंत प्रभाव से उन्हें उपमहासचिव पद से हटा दिया, जबकि अभी तक मंत्री पद से नहीं हटाया गया है।
  • पार्टी सांसद कनिमोझी ने सार्वजनिक रूप से इस टिप्पणी की निंदा की, और कहा कि इस तरह की भाषा को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
  • BJP और अन्य विपक्षी नेताओं ने इसे हिंदू धर्म और महिलाओं का अपमान बताते हुए DMK और INDIA गठबंधन पर तीखा हमला बोला है।
अन्य खबरें