न्यूयॉर्क सिटी में गुरुवार को एक खौफनाक हेलिकॉप्टर हादसे ने सभी को झकझोर दिया। हडसन नदी के ऊपर उड़ रहा एक बेल 206 मॉडल हेलिकॉप्टर अचानक दो टुकड़ों में बंट गया, जिससे उसमें सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में जानी-मानी इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैंपरुबी और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र केवल 4, 5 और 11 साल थी। ये परिवार स्पेन से न्यूयॉर्क घूमने आया था।
हादसे में हेलिकॉप्टर के 36 वर्षीय पायलट की भी जान चली गई। हालांकि, उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

न्यूयॉर्क के हडसन नदी में गुरुवार दोपहर 3:15 बजे एक बेल 206 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई।
मृतकों में Siemens कंपनी के CEO ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन मासूम बच्चे शामिल थे, जिनकी उम्र 4, 5 और 11 वर्ष थी।
उड़ान के 15 मिनट बाद ही नदी में क्रैश
स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। मात्र 15 मिनट बाद, यानी 3:15 बजे, जब हेलिकॉप्टर जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज के करीब था, तब वह असंतुलित होकर लोअर मैनहैटन के पास हडसन नदी में जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे से पहले हेलिकॉप्टर की टेल और रोटर ब्लेड बॉडी से अलग हो गए, जिससे वह असंतुलित होकर नदी में समा गया।

रेस्क्यू टीम ने निकाले सभी शव
न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट की इमरजेंसी टीम ने त्वरित एक्शन में सभी यात्रियों को नदी से बाहर निकाला। चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो की जान अस्पताल ले जाते समय चली गई। हादसे ने पूरे शहर में दुख और हैरानी का माहौल पैदा कर दिया है।
बेल 206: कनाडा में बना, कई उपयोगों वाला हेलिकॉप्टर
जिस हेलिकॉप्टर से यह हादसा हुआ, वह बेल 206 मॉडल था। यह एक ट्विन ब्लेड हेलिकॉप्टर है, जो कनाडा के क्यूबेक में स्थित बेल हेलिकॉप्टर कंपनी द्वारा बनाया गया था। इसका L मॉडल छह लोगों के बैठने की क्षमता रखता है और इसे आमतौर पर अग्निशमन, रेस्क्यू और मैनेजमेंट कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया शोक, वीडियो को बताया ‘भयावह’
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हडसन नदी में एक बेहद दुखद और भयावह हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चे अब हमारे बीच नहीं हैं। हादसे का वीडियो अत्यंत दर्दनाक है।” उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्रेटरी ऑफ ट्रांसपोर्टेशन शॉन डफी इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं।