Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजहरियाणा में आंधी-तूफान का तांडव: पीएम मोदी की रैली का पंडाल ढहा,...

हरियाणा में आंधी-तूफान का तांडव: पीएम मोदी की रैली का पंडाल ढहा, मंत्री की सभा में टेंट उड़े, गुरुग्राम में कार पर गिरा बोर्ड

हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली के लिए बना विशाल पंडाल शुक्रवार दोपहर बाद आए तेज तूफान और बारिश में ढह गया। पंडाल में 15 हजार कुर्सियां पहले से लगाई गई थीं, और 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही थी। तेज हवाओं ने पिलरों को उखाड़ दिया, जिससे पंडाल का ढांचा बिखर गया। पिलर से सिर्फ पंखे लटके रह गए।

वाटरप्रूफ टेंट भी नहीं रोक सका तबाही

हालांकि आयोजन स्थल को वाटरप्रूफ जर्मन टेंट से ढका जा रहा था, लेकिन तेज आंधी के आगे यह टेंट भी टिक नहीं सका। पीएम मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं और वह हिसार-अयोध्या की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे।

चरखी दादरी में मंत्री के कार्यक्रम में उड़ा टेंट

चरखी दादरी में मंत्री कृष्णलाल पंवार के कार्यक्रम में जैसे ही मंत्री मंच पर बैठे, तेज आंधी आ गई और टेंट उड़ गया। कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।

गुरुग्राम में हादसा: साइनेज बोर्ड गिरा कार पर

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती कार पर भारी साइनेज बोर्ड गिर गया। कार में बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम लग गया।

सिरसा में बिजली गिरी, रेवाड़ी में पेड़ गिरे

सिरसा के वार्ड नंबर 10 में पार्षद के मकान की पानी की टंकी पर आसमानी बिजली गिरी। वहीं हिसार, रेवाड़ी और झज्जर में सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। इसके अलावा सिरसा की नाथूसरी चौपटा की अनाज मंडी में खुले में रखा 22 हजार क्विंटल गेहूं भीग गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. हिसार में पीएम मोदी की रैली का पंडाल तेज आंधी से ढह गया, सिर्फ पंखे लटके रह गए।
  2. चरखी दादरी में मंत्री कृष्णलाल पंवार के कार्यक्रम में टेंट तेज हवाओं से उड़ गया।
  3. गुरुग्राम में साइनेज बोर्ड कार पर गिरा, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।
  4. सिरसा और भिवानी में ओले गिरे, सिरसा में पार्षद के घर पर बिजली गिरी।
  5. नाथूसरी चौपटा मंडी में खुले में रखा 22 हजार क्विंटल गेहूं बारिश में भीग गया।
अन्य खबरें