आईपीएल 2025: लखनऊ बनाम गुजरात मुकाबले में Dream 11 टीम चुनने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें

IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction
IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction

आईपीएल 2025 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने जा रही है। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि लखनऊ के लिए ये मैच “करो या मरो” जैसा है।

गुजरात की लय और लखनऊ की वापसी की कोशिश

Gujarat Titans ने इस सीज़न में लगातार शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका में टॉप पोजीशन हासिल की है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात ने बेहतरीन बैटिंग और बोलिंग का तालमेल दिखाया है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम ने पिछले कुछ मैचों में अस्थिर प्रदर्शन किया है लेकिन अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल कर आत्मविश्वास ज़रूर पाया है।

ड्रीम 11 के लिए मजबूत टीम का विश्लेषण

अगर आप Dream 11 पर अपनी फैंटेसी टीम बनाने जा रहे हैं तो आपके लिए ये जानना ज़रूरी है कि किन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाए। आज के मुकाबले के लिए Dream 11 की संभावित टीम में जोस बटलर और निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक विकेटकीपर हैं, वहीं मिचेल मार्श, डेविड मिलर और शुभमन गिल जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी टीम में जगह बना रहे हैं।

गेंदबाज और ऑलराउंडर होंगे गेमचेंजर

गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज अहम रोल निभा सकते हैं। साथ ही साईं किशोर की स्पिन इकाना की पिच पर प्रभावशाली साबित हो सकती है। ऑलराउंडर की बात करें तो एडेन मार्कराम एक संतुलन बनाने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं जो दोनों विभागों में उपयोगी हैं।

कप्तान और उपकप्तान का चयन ध्यान से करें

ड्रीम 11 में कप्तान और उपकप्तान का चुनाव फाइनल पॉइंट्स पर गहरा असर डालता है। आज के मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को कप्तान और निकोलस पूरन को उपकप्तान बनाना एक रणनीतिक फैसला हो सकता है क्योंकि दोनों खिलाड़ी मैच में प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं।

IPL 2025 LSG vs GT Dream 11 Team Prediction

बल्लेबाज़: मिचेल मार्श, डेविड मिलर, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, साईं सुदर्शन
गेंदबाज़: शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, साईं किशोर
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम
विकेटकीपर: जोस बटलर, निकोलस पूरन
कप्तान: शार्दुल ठाकुर
उपकप्तान: निकोलस पूरन

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302