शुक्रवार शाम दिल्ली के मंडावली इलाके में आंधी तूफान के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। चंदर विहार की एक तंग गली में स्थित निर्माणाधीन पांच मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल की दीवार अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। यह घटना उस वक्त हुई जब कुछ राहगीर गली से गुजर रहे थे। मलबे की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मकान की छठी मंजिल की दीवार गिरी
घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है, जब चंदर विहार, गली नंबर 7, मेन बाजार रोड स्थित ए-49 मकान की छठी मंजिल की दीवार आंधी के कारण नीचे गली में गिर गई। मकान मनाव उर्फ टेकचंद के नाम पर है, जिसमें निर्माण कार्य चल रहा था। हादसे की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
चंदर पाल की अस्पताल में मौत, दो अन्य घायल
मलबे में दबे तीनों लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने 67 वर्षीय चंदर पाल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल, 38 वर्षीय राजबीर मीणा को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अन्य घायल व्यक्ति को मैक्स अस्पताल ले जाया गया है, हालांकि उसकी पहचान अभी सामने नहीं आई है।
एमसीडी और डीडीएमए को दी गई सूचना
हादसे की जानकारी मिलते ही दिल्ली नगर निगम (MCD) और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को सूचित कर दिया गया है। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचने की तैयारी कर रही है। अब यह सवाल उठ रहा है कि निर्माणाधीन इमारत की सुरक्षा को लेकर किस स्तर पर लापरवाही बरती गई, जिससे एक निर्दोष जान चली गई और दो लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।