निकोलस पूरन की धुआंधार बल्लेबाज़ी से लखनऊ ने गुजरात को हराया, IPL 2025 में LSG की चौथी जीत

IPL 2025 LSG vs GT Highlights
IPL 2025 LSG vs GT Highlights

IPL 2025 के 26वें मैच में निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज़ों को बेहाल कर दिया। 34 गेंदों पर 61 रन की उनकी पारी ने मैच का रुख पूरी तरह लखनऊ की ओर मोड़ दिया। सात छक्के और एक चौका जड़ने वाले पूरन ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाकर रनचेज आसान कर दिया।

एडेन मार्करम ने बनाए तेज़ 58 रन

लखनऊ की जीत में एडेन मार्करम की अर्धशतकीय पारी भी अहम रही। उन्होंने 31 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाकर 58 रन बनाए। निकोलस पूरन के साथ उनकी 58 रन की साझेदारी ने टीम की नींव मजबूत की। मार्करम का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाया, लेकिन तब तक मैच काफी हद तक लखनऊ की पकड़ में आ चुका था।

https://twitter.com/IPL/status/1911061329252659254

आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत

181 रनों का लक्ष्य लखनऊ ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, तो आयुष बदोनी और अब्दुल समद ने संयम के साथ खेलते हुए तीसरी गेंद पर ही जीत दिला दी। बदोनी 28 और समद 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।

शुभमन-साई की शतकीय साझेदारी बेकार गई

गुजरात टाइटन्स की ओर से शुभमन गिल (60 रन) और साई सुदर्शन (56 रन) ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। हालांकि बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से गुजरात की पारी लड़खड़ा गई। रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में साई और सुंदर को आउट कर लखनऊ को बड़ी बढ़त दिला दी।

लखनऊ के गेंदबाज़ों ने दबाव में डाला

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ों ने आखिरी 8 ओवरों में शानदार वापसी की और सिर्फ 60 रन देकर 6 विकेट झटके। रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आवेश खान और दिग्वेश सिंह राठी को एक-एक सफलता मिली। इस वापसी ने गुजरात को 200 के स्कोर से दूर रखा।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302