📰 सुप्रभात!
आज का दिन कई अहम खबरों के साथ शुरू हो रहा है। वहीं, 12 अप्रैल को देशभर में ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने पूरे भारत का ध्यान खींचा। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक झड़पें, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सख्त कार्रवाई और पूरे देश में अचानक ठप हुई UPI सेवा ने आमजन को खासा परेशान किया। राज्यों से लेकर खेल और इतिहास तक—हर बड़ी अपडेट जानिए सिर्फ दो मिनट में।
🔴 12 अप्रैल की टॉप नेशनल खबरें–
1. मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जाफराबाद गांव में शनिवार को प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने एक पिता और पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना वक्फ संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा के अगले दिन हुई। क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और धारा 163 लागू की गई है।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
2. सोनिया-राहुल पर ED की कार्रवाई
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने गांधी परिवार से जुड़ी संपत्तियों पर कब्जे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 8 के तहत की जा रही है।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
3. देशभर में UPI सेवा ठप, करोड़ों यूजर्स प्रभावित
12 अप्रैल को Paytm, PhonePe और Google Pay सहित तमाम डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म ठप हो गए। अचानक आई इस तकनीकी समस्या के चलते ट्रांजैक्शन नहीं हो पाए, जिससे लोग खासे परेशान रहे।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🗺️ राज्यों से–
1. प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर यूनिवर्सिटी लाया छात्र:
हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में लाने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन जांच में जुटा है।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
2. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निभाया वादा:
पुलवामा हमले में शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मायरा भरने की रस्म निभाई, जो एक भावुक और प्रेरणादायक पल बन गया।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
🏏 खेल की खबर–
अभिषेक शर्मा की ऐतिहासिक पारी, SRH ने चेज़ किया 245 रन का स्कोर:
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रन ठोक दिए। उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर SRH को 245 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की।
🔗 पूरी खबर पढ़ें
📜 आज का इतिहास: 13 अप्रैल–
- 1699: गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की।
- 1919: जलियांवाला बाग हत्याकांड – ब्रिटिश फौज ने निहत्थे भारतीयों पर की अंधाधुंध फायरिंग।
- 1984: भारत ने पहली बार एशिया कप जीतकर इतिहास रचा।