ताजिकिस्तान में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके थोड़ी थोड़ी देर में दो बार आए। पहले झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई, जो तेज भूकंप की श्रेणी में आता है। झटका महसूस होते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र देश के पहाड़ी इलाके में बताया जा रहा है, जहां हलचल की संभावना पहले से बनी रहती है। हालांकि, फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बार-बार महसूस हो रहे झटकों ने लोगों को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है।
शनिवार को भी आया था भूकंप, केंद्र था अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा
इससे ठीक एक दिन पहले, शनिवार को दोपहर करीब 12:30 बजे भी यहां भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई थी। उस समय भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा पर स्थित था। लगातार 24 घंटे के अंदर दो बार भूकंप आने से लोगों के मन में डर बैठ गया है। शनिवार को न सिर्फ ताजिकिस्तान बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में भूकंप के झटके दर्ज किए गए। कश्मीर समेत भारत के कुछ उत्तरी इलाकों में कंपन महसूस किया गया, जबकि पाकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी भी इस भूकंपीय हलचल की चपेट में आए।
रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 4.0 से लेकर 6.0 के बीच रही। टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई, जो स्थानीय स्तर पर गंभीर मानी जा रही है।
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप
शनिवार को दोपहर पाकिस्तान भी भूकंप से कांप उठा। राजधानी इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके अटक, चकवाल और पंजाब के अन्य शहरों तक महसूस किए गए।