जयपुर के नजदीक रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें माता–पिता, बेटा–बहू और एक पोती शामिल है। ये सभी उत्तर प्रदेश के लखनऊ से खाटू श्याम जी दर्शन के लिए आ रहे थे। इस दौरान जमवारामगढ़ में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे 148 पर कार और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद कार पूरी तरह से पिचक गई और ट्रेलर भी पलट गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण घबराकर मौके पर दौड़ पड़े। हादसे के बाद कार के भीतर फंसे लोगों को निकालना बेहद मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
मृतकों में दंपति, उनका बेटा, बहू और छह माह की मासूम शामिल
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान लखनऊ निवासी सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और छह महीने की मासूम बच्ची के रूप में हुई है। ये सभी खाटू श्याम दर्शन के लिए कार से यात्रा कर रहे थे। सभी शवों को पास के निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

- लखनऊ से खाटू श्यामजी के दर्शन को निकला एक परिवार रविवार को जयपुर के पास भीषण हादसे का शिकार हो गया।
- जमवारामगढ़ क्षेत्र में हाईवे 148 पर कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में पांचों की मौके पर मौत हो गई।
- मृतकों में सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और छह माह की मासूम बच्ची शामिल है।
- हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेलर पलट गया; ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत से शव निकाले।
- शवों को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है; पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।