राजस्थान में अचानक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने शनिवार को मौसम का रुख पलट दिया। राज्य के 20 से अधिक जिलों में दोपहर बाद तेज आंधी चली, कई जगह गरज-चमक के साथ बारिश हुई और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। इस बदले मौसम से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन अब 14 अप्रेल से वापस हीटवेव की चेतावनी है, वहीं 16 अप्रेल तक पारा 46 डिग्री तक भी पहुंच सकता है।
अलवर में सबसे ज्यादा बारिश, कोटा में सबसे गर्म
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सबसे ज्यादा 29.0 मिमी बारिश अलवर जिले के बहादुरपुर में दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म दिन रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा 08% से लेकर 80% तक रिकॉर्ड की गई, जो अचानक बदले मौसम की पुष्टि करती है।
13 अप्रैल से शुष्क रहेगा मौसम, तापमान में फिर होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार 13 अप्रैल से पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही आने वाले 4 से 5 दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 से 16 अप्रैल के बीच हीटवेव (लू) को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान खासतौर पर राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती जिलों में लू की स्थिति बन सकती है।
- 15 अप्रैल को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
- 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र में गंभीर लू और प्रचंड गर्म हवाएं चल सकती हैं।
- कई जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
हीटवेव की तीव्रता और क्षेत्र में होगी वृद्धि
14 अप्रैल से लू का नया दौर शुरू होगा, जिसकी तीव्रता 15 और 16 अप्रैल को और बढ़ेगी। यह लू न केवल आमजन को प्रभावित करेगी, बल्कि खेतों और पशुधन पर भी असर डाल सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

- पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में शनिवार को तेज आंधी, बारिश और कुछ जगह ओलावृष्टि दर्ज की गई।
- 13 अप्रैल से मौसम शुष्क रहेगा और 14 से प्रदेश में हीटवेव की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है।
- मौसम विभाग ने 14 से 16 अप्रैल तक के लिए लू का अलर्ट जारी किया है, खासकर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लिए।
- जैसलमेर में 15 अप्रैल को तापमान 44-45°C, जबकि जोधपुर, बीकानेर व शेखावाटी क्षेत्रों में 16 अप्रैल को 45-46°C तक पहुंच सकता है।
- लू की तीव्रता और क्षेत्र दोनों बढ़ सकते हैं, ऐसे में सावधानी बरतने की अपील मौसम विभाग द्वारा की गई है।