गर्मियों की शुरुआत के साथ ही राज्य के कई इलाकों में पेयजल संकट बढ़ने लगा है। रविवार को भिवानी के दादरी गेट क्षेत्र में स्थित ढाणा रोड पर पेयजल संकट को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लगातार 10 दिनों से पानी की सप्लाई बंद होने से परेशान लोगों ने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
पानी नहीं तो सड़क जाम: लोगों का सख्त ऐलान
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में पीने का पानी नहीं मिल रहा, जिससे घरों में संकट खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि वे पहले भी इसी मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर चुके हैं, लेकिन समाधान के नाम पर केवल आश्वासन मिला। एक दिन के लिए पानी छोड़ा गया और फिर वही पुरानी स्थिति लौट आई। लोगों ने बताया कि अधिकारियों को कई बार शिकायतें की, लेकिन कभी कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। गर्मियों के मौसम में इस तरह के पेयजल संकट से जीना मुहाल हो गया है।
पानी कर्मियों पर लगाए दुर्व्यवहार के आरोप
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि जब वे पानी की सप्लाई संबंधी जानकारी के लिए संबंधित कर्मचारी से मिलने गए तो उन्हें ठीक से जवाब नहीं मिला। उल्टा अभद्र व्यवहार किया गया। लोगों का कहना है कि वे किसी तरह की विशेष मांग नहीं कर रहे—सिर्फ नियमित पानी की आपूर्ति चाहते हैं। इसको लेकर जब भी संबंधित अधिकारियों या कर्मचारियों से बात की जाती है तो कोई जवाब नहीं मिलता। परेशान होकर आज सड़क पर उतरना पड़ा।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कराया जाम समाप्त
जैसे ही पुलिस को जाम लगाने की सूचना मिली, स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम को खुलवाया। जाम करीब 5–10 मिनट तक लगा रहा, लेकिन इस दौरान लोगों ने यह साफ कर दिया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे दोबारा सड़कों पर उतरेंगे।
ढाणा रोड ही क्यों प्यासा? चौक पर चलती रही सप्लाई
लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जबकि पास के चौक क्षेत्र में सप्लाई दी जा रही है, तो ढाणा रोड को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है? उनका कहना है कि पानी कुछ देर के लिए छोड़ा गया, लेकिन वह ढाणा रोड तक नहीं पहुंचा और फिर सप्लाई बंद कर दी गई।

- भिवानी के दादरी गेट क्षेत्र में ढाणा रोड पर 10 दिन से पानी की सप्लाई बंद होने से नाराज़ लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।
- लोगों ने बताया कि एक दिन के लिए सप्लाई छोड़ी गई थी, लेकिन इसके बाद फिर से पानी बंद कर दिया गया।
- सप्लाई देने वाले कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है।
- सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और 5–10 मिनट में जाम को खुलवाया, लेकिन लोगों ने दोबारा जाम लगाने की चेतावनी दी।
- गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल संकट गहराता जा रहा है, लेकिन ढाणा रोड पर अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया।