Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानटीकाराम जूली का बयान: 'ज्ञानदेव आहूजा को दोबारा लेगी बीजेपी, जनता को...

टीकाराम जूली का बयान: ‘ज्ञानदेव आहूजा को दोबारा लेगी बीजेपी, जनता को गुमराह किया जा रहा’

जयपुर से अजमेर जाते वक्त टीकाराम जूली किशनगढ़ के जिला राजकीय आगरा अस्पताल पहुंचे, जहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक विकास चौधरी, अंबेडकर विचार मंच के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे, जिन्होंने नेता प्रतिपक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।

टीकाराम जूली ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बाबा साहब ने समता, न्याय और भाईचारे की जो राह दिखाई, उस पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बीजेपी पर बरसे जूली, बोले– ‘धर्म और जाति के नाम पर लड़वाने की राजनीति हो रही’

रक्तदान शिविर के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “भाजपा धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का एजेंडा चला रही है। जनता को असली मुद्दों से भटका कर नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है।”

जूली ने विशेष रूप से गंगाजल विवाद का ज़िक्र करते हुए कहा कि, “जब अलवर के मंदिर में यह मामला उठा, तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष तक चुप्पी साधे रहे। उनकी चुप्पी ही बहुत कुछ कहती है।”

ज्ञानदेव आहूजा के निष्कासन को बताया दिखावा, बोले– ‘फिर लेंगे पार्टी में’

टीकाराम जूली ने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के भाजपा से निष्कासन को सिर्फ एक राजनीतिक नाटक बताया। उन्होंने कहा, “पहले भी उन्हें पार्टी से निकाला गया था और फिर वापस ले लिया गया। अब भी वही होने वाला है। भाजपा जनता को सिर्फ मूर्ख बना रही है।”

प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए जूली ने कहा कि “जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है। लेकिन सरकार बहुमत में होते हुए भी विधानसभा में कोई ठोस बिल पास नहीं करवा पा रही।”

अन्य खबरें