Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजआंध्रप्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 जनों की मौत, सीएम ने...

आंध्रप्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 जनों की मौत, सीएम ने ली हादसे की जानकारी

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले ज़िले के कोटावुतला मंडल में स्थित कैलासा शहर की एक पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में मौके पर ही छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के वक्त फैक्ट्री में शादी-ब्याह के सीजन के चलते बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे।

दीवारें ढही, इलाके में मची अफरा-तफरी, घायलों की हालत गंभीर

विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की दीवारें कई जगहों से गिर गईं। घटनास्थल से तुरंत घायलों को नरसीपट्टनम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अधिकतर मृतक और घायल पूर्वी गोदावरी जिले के समरलाकोटा क्षेत्र से हैं।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू और गृह मंत्री अनिता ने जताया शोक

हादसे की जानकारी मिलते ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। अधिकारियों ने उन्हें घायलों की स्थिति से अवगत कराया। वहीं, गृह मंत्री तनती अनिता ने ज़िले के कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर बचाव कार्य और राहत प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने आतिशबाजी उद्योग में हुई इस दुर्घटना को दुखद बताया।

स्पीकर अय्यन्नापत्रुडु ने दिए इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश

राज्य विधानसभा अध्यक्ष ए. अय्यन्नापत्रुडु ने भी घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने नरसीपट्टनम आरडीओ को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया। साथ ही स्थानीय अस्पताल को बिस्तर, वेंटिलेटर और आवश्यक स्टाफ तैयार रखने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक अमला सतर्क, फैक्ट्री में जारी है बचाव अभियान

फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर डटे हैं और बचाव अभियान जारी है। दमकल कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है और फैक्ट्री परिसर की तलाशी ली जा रही है ताकि कहीं कोई और फंसा न हो।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • स्थान: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले ज़िले के कैलासा शहर की पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ।
  • मृतक व घायलों की संख्या: हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
  • हादसे का कारण: शादी सीजन में तेज़ी से उत्पादन चल रहा था, इसी दौरान अचानक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में विस्फोट हुआ।
  • प्रशासन की प्रतिक्रिया: सीएम चंद्रबाबू नायडू, गृह मंत्री अनिता और स्पीकर अय्यन्नापत्रुडु ने दुख जताया और त्वरित राहत का आदेश दिया।
  • बचाव अभियान: दमकल और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं, बचाव कार्य जारी है, घायलों का इलाज नरसीपट्टनम अस्पताल में चल रहा है।

अन्य खबरें