प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा का विशेष दौरा करेंगे। वे हिसार और यमुनानगर में ₹12,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात राज्य को देंगे। हिसार में नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी जाएगी, वहीं यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट और जैविक ऊर्जा संयंत्र की भी नींव रखी जाएगी।
हिसार में एयरपोर्ट टर्मिनल भवन और उड़ान सेवा की शुरुआत
हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री ₹410 करोड़ की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह टर्मिनल अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं, कार्गो टर्मिनल और एटीसी से लैस होगा। साथ ही पीएम मोदी हिसार से अयोध्या की पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। भविष्य में जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी, जिससे हरियाणा की हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
यमुनानगर में पावर प्लांट और गोबरधन संयंत्र का शिलान्यास
यमुनानगर में पीएम मोदी 800 मेगावाट के अत्याधुनिक थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह प्लांट ₹8,470 करोड़ की लागत से 233 एकड़ में स्थापित होगा और राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाएगा। इसके साथ ही मुकरबपुर में गोबरधन योजना के तहत संपीड़ित बायोगैस प्लांट की आधारशिला भी रखी जाएगी, जिससे 2,600 मीट्रिक टन स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन होगा।
रेवाड़ी बाईपास और भिवानी मेडिकल कॉलेज की सौगात
पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन करेंगे। ₹1,070 करोड़ की यह परियोजना दिल्ली-नारनौल मार्ग की दूरी कम कर यातायात को सुगम बनाएगी। वहीं भिवानी में नए मेडिकल कॉलेज की भी नींव रखी जाएगी, जिससे राज्य में चिकित्सा शिक्षा को बल मिलेगा।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। एसपीजी, 11 आईपीएस, 35 डीएसपी, 45 एसआई और 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभा स्थल को 44 सेक्टरों में बांटा गया है और 45 मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। स्वास्थ्य सुविधा के लिए 7 एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। हिसार एयरपोर्ट के पास 150 बसें लगाई गई हैं, और जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
पीएम मोदी का हिसार और यमुनानगर दौरा: मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 10:05 बजे पीएम मोदी का विशेष विमान हिसार एयरपोर्ट पर उतरेगा।
10:15 बजे वे अयोध्या फ्लाइट को रवाना करेंगे और एयरपोर्ट टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे।
इसके बाद वे हिसार में जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचकर विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और वहां की जनसभा को संबोधित करेंगे।

- पीएम मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर हरियाणा के हिसार और यमुनानगर में ₹12,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
- हिसार में ₹410 करोड़ की लागत से नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन की आधारशिला और अयोध्या के लिए पहली उड़ान सेवा की शुरुआत होगी।
- यमुनानगर में ₹8,470 करोड़ की लागत से 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट और गोबरधन बायोगैस संयंत्र का शिलान्यास किया जाएगा।
- पीएम मोदी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन और भिवानी में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।
- सुरक्षा के लिए एसपीजी, पुलिस, डॉग स्क्वाड, 45 मेटल डिटेक्टर, 7 एम्बुलेंस और 44 सेक्टरों में सभा स्थल का विभाजन किया गया है।