LSG vs CSK IPL 2025: लखनऊ और चेन्नई के बीच आज होगा ‘हाई वोल्टेज’ मुकाबला, जानें कौन दिखा सकता है एकाना की पिच पर धमाल

LSG vs CSK IPL 2025 Playing 11 and Pitch Report from Lucknow

आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला सोमवार, 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है—जहां LSG इस सीजन में अच्छी फॉर्म में है, वहीं CSK अपने पुराने तेवर में लौटने की कोशिश कर रही है।

लखनऊ ने हाल ही में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की है और अब तक खेले गए 6 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक अपनी लय नहीं मिल पाई है और टीम को इस मैच में वापसी के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा।

पिच रिपोर्ट: एकाना स्टेडियम में बैटर्स की बल्ले-बल्ले

लखनऊ का एकाना स्टेडियम आमतौर पर बैटर फ्रेंडली विकेट के लिए जाना जाता है। इस पिच पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और बड़ी पारियां बनाना आसान होता है। यहां दूसरी पारी में रन चेज करना भी सुविधाजनक माना गया है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

पिछले आंकड़ों के अनुसार, यहां अगर पहले बैटिंग की जाए तो 220 रन के ऊपर का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर आक्रामक रणनीति अपना सकती हैं।

LSG बनाम CSK: अब तक का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक के IPL इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से दो बार लखनऊ ने बाजी मारी है, जबकि एक मैच में चेन्नई को जीत मिली। ऐसे में मनोवैज्ञानिक बढ़त LSG के पक्ष में है, लेकिन IPL में हर दिन नया होता है।


संभावित प्लेइंग XI: कौन उतरेगा मैदान में?

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की संभावित प्लेइंग XI:

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश दीप, डेविड मिलर, आवेश खान, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, दिग्वेश सिंह, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, निकोलस पूरन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग XI:

रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्विन, मथिशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी


Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302