Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपीएम मोदी हिसार पहुंचे, सभा में कहा- कांग्रेस ने अंबेडकर को दो...

पीएम मोदी हिसार पहुंचे, सभा में कहा- कांग्रेस ने अंबेडकर को दो बार चुनाव हरवाया और कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हरियाणा दौरे के तहत सोमवार सवेरे हिसार पहुंचे। उन्होंने हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या के बीच पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने नए टर्मिनल भवन का भी शिलान्यास किया, जो क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने परंपरागत हरियाणवी अंदाज़ में उनका स्वागत किया। मोदी को कमल के फूलों के साथ गेहूं की बालियों की माला पहनाई गई और सिर पर पारंपरिक हरियाणवी पगड़ी भी बांधी गई। वहीं भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने प्रधानमंत्री को डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा भेंट की। इसके बाद पीएम ने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज हरियाणा की पावन भूमि से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है। अब श्रीकृष्ण की धरती श्रीराम की धरती से सीधे जुड़ गई है।” उन्होंने आगे कहा कि अब वह समय आ गया है जब “हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकेगा।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाली रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अंबेडकर को दो बार चुनाव हरवाया और कभी उन्हें स्वीकार नहीं किया।

UCC और वक्फ कानून पर बोले मोदी: “वोट बैंक के लिए फैसले ले रही कांग्रेस”

मोदी ने उत्तराखंड में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का ज़िक्र करते हुए कहा, “हमने डंके की चोट पर UCC लागू किया। लेकिन कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन कर रही है। कर्नाटक सरकार ने पेंशन में भी धर्म के आधार पर भेदभाव किया।”

उन्होंने वक्फ कानून में संशोधन पर भी सवाल उठाया और कहा, “अगर इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को पंचर बनाना न पड़ता। अगर कांग्रेस को मुसलमानों से हमदर्दी है, तो किसी मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष बना कर दिखाएं।”

हिसार हवाई अड्डा अब जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी हफ्ते में तीन उड़ानों से जुड़ जाएगा, जिससे हरियाणा की हवाई कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। अपनी यात्रा को लेकर पीएम ने भी सवेरे एक पोस्ट शेयर की।

यमुनानगर को मिलेगा ऊर्जा क्षेत्र में बूस्ट

प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे यमुनानगर पहुंचेंगे, जहां वे 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट और एक संपीड़ित बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखेंगे।
8,470 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह पावर यूनिट हरियाणा को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी। वहीं, मुकरबपुर में बनने वाला CNG बायोगैस प्लांट गोबरधन योजना के तहत पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा।

रेवाड़ी को भी मिलेगा नई सड़क का तोहफा

इस दौरे में प्रधानमंत्री भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 1,070 करोड़ की लागत से बनी 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। इससे रेवाड़ी शहर के भीतर यातायात दबाव कम होगा और दिल्ली-नारनौल के बीच यात्रा समय में लगभग एक घंटे की कमी आएगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पूरा इलाका नो-फ्लाइंग जोन घोषित

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी, अर्धसैनिक बल, हरियाणा पुलिस, और ड्रोन निगरानी समेत व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हिसार में 23 जगहों पर नाके और यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, ताकि पीएम का काफिला निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या के बीच सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • हिसार एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी किया, जो क्षेत्रीय हवाई सेवा को विस्तार देगा।
  • मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मोदी का पारंपरिक हरियाणवी अंदाज़ में स्वागत किया।
  • प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की, जो सामाजिक समानता का प्रतीक मानी गई।
  • नई उड़ान से अयोध्या तीर्थ जाने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ होगा और यह स्थानीय पर्यटन एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।
अन्य खबरें