Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरराजस्थान हाईकोर्ट ने गर्मियों में बदला कोर्ट टाइम, कल से सवेरे 7.30...

राजस्थान हाईकोर्ट ने गर्मियों में बदला कोर्ट टाइम, कल से सवेरे 7.30 से दाेपहर 1 बजे तक काम होगा

राजस्थान में तेज़ गर्मी को ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय, जोधपुर ने एक बार फिर गर्मियों के लिए कोर्ट समय में बदलाव किया है। यह नया समय 15 अप्रैल से 27 जून 2025 तक लागू रहेगा। इस दौरान राजस्थान हाईकोर्ट, बीकानेर बेंच और राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों का कामकाज सुबह 7:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा।

सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी सुनवाई

अदालतों के इस ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में पीठासीन अधिकारी (Presiding Officers) सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक मामलों की सुनवाई करेंगे। इससे पहले सुबह 7:30 से 8:00 बजे तक और बाद में 12:30 से 1:00 बजे तक वे अपने चैम्बर्स में प्रशासनिक कार्य जैसे निर्णय लेखन, फाइलों की समीक्षा और अन्य जरूरी कार्य करेंगे।

सुबह 10:30 से 10:45 बजे तक का समय चाय विश्राम के लिए निर्धारित किया गया है, ताकि सभी न्यायिक कर्मचारी थोड़ी राहत ले सकें।

वकीलों ने फैसले को बताया मानवीय और व्यावहारिक

राजस्थान की भीषण गर्मी को देखते हुए वकीलों ने इस बदलाव का समर्थन किया है। वरिष्ठ वकीलों का कहना है कि जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है, तब कोर्ट परिसर में कार्य करना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सुबह के समय कामकाज होने से न केवल कोर्ट स्टाफ को राहत मिलेगी बल्कि न्यायिक प्रक्रिया भी बाधित नहीं होगी।

अन्य खबरें