IPL 2025: हार्दिक पंड्या के बल्ले की अंपायरों ने क्यों की जांच? जानिए हाई प्रोफाइल मैच के दौरान उठे इस सवाल के पीछे की वजह

Hardik Pandya Bat Check IPL 2025
Hardik Pandya Bat Check IPL 2025

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला जहां मुंबई की जीत के साथ खत्म हुआ, वहीं इस मैच में एक तकनीकी पहलू ने सभी का ध्यान खींचा। जब सूर्यकुमार यादव आउट हुए और हार्दिक पंड्या मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए आए, तो अंपायरों ने उनके बल्ले की जांच शुरू कर दी।

अंपायरों ने गेज का किया उपयोग

अंपायरों ने बल्ले के आयाम जांचने के लिए एक खास उपकरण — गेज — का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस गेज को हार्दिक के बल्ले पर चलाया ताकि यह पुष्टि हो सके कि बल्ला निर्धारित नियमों के अनुसार है। बल्ला बिना किसी रुकावट के गेज से गुजर गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी।

IPL नियमों के तहत बल्ले के आयामों की सीमाएं

आईपीएल की प्लेइंग कंडीशंस के अनुसार बल्ले की अधिकतम चौड़ाई 4.25 इंच, गहराई 2.64 इंच और किनारों की मोटाई 1.56 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही, बल्ला गेज से सहजता से गुजरने में सक्षम होना चाहिए। ये नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि बल्लेबाज़ों को कोई अनुचित लाभ न मिल सके।

इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी जांचें

दिलचस्प बात यह है कि यह कोई पहली घटना नहीं थी। इसी सप्ताह राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में शिमरॉन हेटमायर और फिल साल्ट के बल्लों की भी इसी प्रकार जांच की गई थी। यह दर्शाता है कि अंपायर अब हाई-स्कोरिंग टी20 मैचों में बल्लों की वैधता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

तेज़ी से बदल रहा है टी20 क्रिकेट का स्वरूप

टी20 क्रिकेट अब पहले से कहीं ज़्यादा आक्रामक हो चुका है, और टीमें 200 से अधिक रनों का पीछा भी आसानी से करने लगी हैं। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज कर लिया था। ऐसे में अंपायरों की सतर्कता जरूरी हो जाती है, ताकि बल्ले के ज़रिए कोई भी खिलाड़ी नियमों के बाहर जाकर लाभ न ले सके।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302