Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजप्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ता को पहनाए जूते, 14 साल से नंगे पैर...

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ता को पहनाए जूते, 14 साल से नंगे पैर रह रहा था रामपाल, देखें वीडियो

आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें सड़कों, बिजली और जलापूर्ति से जुड़ी योजनाएं शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।

14 साल से संकल्प निभा रहे रामपाल कश्यप से हुई मुलाकात

इस कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब पीएम मोदी ने कैथल निवासी रामपाल कश्यप से मुलाकात की। रामपाल ने 14 वर्ष पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे उनसे मुलाकात नहीं कर लेते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। इस संकल्प के चलते रामपाल इतने वर्षों तक नंगे पैर ही रहे।

पीएम मोदी ने पहनाए जूते, दिया भावुक संदेश

प्रधानमंत्री ने स्वयं सोशल मीडिया पर इस मुलाकात का वीडियो साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि रामपाल कश्यप को उन्होंने अपने हाथों से जूते पहनाए। वीडियो में मोदी उन्हें समझाते हैं, “आज हम तुमको जूता पहना रहे हैं, लेकिन बाद में फिर कभी ऐसा मत करना… काम करना चाहिए।” पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई और शुभकामनाएं भी दीं।

भावनाओं का सम्मान, लेकिन समाज सेवा का आग्रह

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।” उनका यह बयान भावनाओं की कद्र के साथ-साथ एक प्रेरक संदेश भी था।

रामपाल कश्यप की कहानी बनी प्रेरणा

रामपाल कश्यप की यह कहानी अब न सिर्फ हरियाणा, बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। उनका संकल्प और प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात ने यह साबित कर दिया कि नेतृत्व और जनता के बीच एक गहरा भावनात्मक रिश्ता होता है। यह घटना राजनीति से परे एक मानवीय उदाहरण बनकर सामने आई है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. आंबेडकर जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।
  2. पीएम मोदी ने कैथल निवासी रामपाल कश्यप से मुलाकात की, जिन्होंने 14 साल से जूते नहीं पहने थे।
  3. मोदी ने खुद अपने हाथों से रामपाल को जूते पहनाए और उन्हें भावुक संदेश दिया।
  4. पीएम ने लोगों से ऐसे संकल्पों की बजाय समाजसेवा के प्रण लेने की अपील की।
  5. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देशभर में चर्चा का विषय बना।
अन्य खबरें