Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजभारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज 2025 का शेड्यूल जारी: 10 साल बाद बांग्लादेश में...

भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज 2025 का शेड्यूल जारी: 10 साल बाद बांग्लादेश में खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 15 अप्रैल को भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह दौरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह 10 साल बाद बांग्लादेश की ज़मीन पर वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतर रही है। सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी और इसमें तीन वनडे तथा तीन टी-20 मैच शामिल हैं।

मीरपुर में होंगे पहले दो वनडे, तीसरा मुकाबला चट्टोग्राम में

शेड्यूल के मुताबिक, पहला वनडे मुकाबला 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे भी 20 अगस्त को मीरपुर में ही होगा। तीसरा और अंतिम वनडे मैच 23 अगस्त को चट्टोग्राम में आयोजित किया जाएगा। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए पिछले दो वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने का मौका भी है, क्योंकि बांग्लादेश ने हाल की दोनों वनडे सीरीज में भारत को मात दी थी।

26 अगस्त से शुरू होगी T20 सीरीज, तीन मुकाबले होंगे

वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 26 अगस्त से चट्टोग्राम में होगी। इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच दो बार टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है और दोनों ही बार भारत विजयी रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी टी-20 वर्चस्व को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

भारत का बांग्लादेश दौरा 2025

वनडे सीरीज़

पहला मैच

17 अगस्त

SBNCS, मीरपुर

दूसरा मैच

20 अगस्त

SBNCS, मीरपुर

तीसरा मैच

23 अगस्त

BSSF MRCS, चट्टोग्राम

T20 सीरीज़

पहला मैच

26 अगस्त

BSSF MRCS, चट्टोग्राम

दूसरा मैच

29 अगस्त

SBNCS, मीरपुर

तीसरा मैच

31 अगस्त

SBNCS, मीरपुर

भारत का पिछला वनडे सीरीज जीत 2014 में

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक बांग्लादेश में कुल 5 वनडे सीरीज खेली गई हैं। भारत ने इनमें से तीन सीरीज अपने नाम की हैं, जबकि बांग्लादेश ने दो बार जीत दर्ज की है। हालांकि, पिछले दो अवसरों पर बांग्लादेश ने भारत को शिकस्त दी है। भारत ने आखिरी बार बांग्लादेश में 2014 में वनडे सीरीज जीती थी।

IPL और इंग्लैंड सीरीज के बाद होगा यह दौरा

फिलहाल भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में व्यस्त हैं, जो 25 मई को समाप्त होगा। इसके बाद टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 4 अगस्त तक चलेगी। उसके तुरंत बाद टीम का बांग्लादेश दौरा शुरू होगा। गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस साल पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने की योजना में है, जिसका अभी नया नाम घोषित नहीं किया गया है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज 2025 की शुरुआत 17 अगस्त से होगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले शामिल हैं।
  2. पहला और दूसरा वनडे मीरपुर में, जबकि तीसरा चट्टोग्राम में खेला जाएगा।
  3. टी-20 सीरीज 26 अगस्त से चट्टोग्राम में शुरू होगी।
  4. भारत ने आखिरी बार 2014 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीती थी, हाल की दो सीरीज बांग्लादेश ने जीती हैं।
  5. IPL और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी।

अन्य खबरें