Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमनी लॉन्ड्रिंग चार्जशीट में सोनिया-राहुल के नाम, ED की बड़ी कार्रवाई पर...

मनी लॉन्ड्रिंग चार्जशीट में सोनिया-राहुल के नाम, ED की बड़ी कार्रवाई पर देशभर में आज विरोध करेगी कांग्रेस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि इन नेताओं ने ‘यंग इंडियन लिमिटेड’ के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया।

चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को देशभर में ED दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि यह ‘राज्य प्रायोजित अपराध’ है और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। 

इधर, BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि अब ED का मतलब है—डकैती और वंशवाद का अधिकार नहीं, और जो जनता की संपत्ति लूटेंगे, उन्हें जवाब देना होगा।

इस बीच अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है और ED से केस डायरी भी मांगी है।

₹2,000 करोड़ की संपत्ति पर ₹50 लाख में नियंत्रण: ED का आरोप

ईडी के मुताबिक, यंग इंडियन नाम की निजी कंपनी ने मात्र ₹50 लाख में ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों को अपने अधीन कर लिया। इस कंपनी के 76% शेयर सोनिया और राहुल गांधी के पास हैं। ईडी ने इसे ‘साजिशन कब्जा’ करार देते हुए इसे 988 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित संपत्ति माना है। वहीं जब्त की गई संपत्तियों का बाज़ार मूल्य 5,000 करोड़ रुपये तक आंका गया है।

दिल्ली, लखनऊ, मुंबई में कुर्की, 661 करोड़ की संपत्ति जब्त

12 अप्रैल 2025 को जांच के तहत 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों पर ईडी ने कार्रवाई की थी। दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। यह मामला 2012 से चल रहा है, जिसकी शुरुआत सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत से हुई थी।

रॉबर्ट वाड्रा से भी पूछताछ

मंगलवार को ही प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को भी गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड डील के संबंध में पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया गया था। पूछताछ कई घंटों तक चली और संबंधित दस्तावेज़ों की जांच की गई।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल की जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं।
  • चार्जशीट में आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने ‘यंग इंडियन’ कंपनी के जरिए AJL की ₹2,000 करोड़ की संपत्तियों पर केवल ₹50 लाख में कब्जा किया।
  • ED ने इस संपत्ति को अपराध से अर्जित माना और इसकी अनुमानित कीमत ₹988 करोड़ बताई, जबकि बाजार मूल्य ₹5,000 करोड़ तक है।
  • 661 करोड़ रुपये की संपत्तियां दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में जब्त की गईं; अगली सुनवाई 25 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।
  • कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया और बुधवार को देशभर में ED ऑफिसों के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
अन्य खबरें