जयपुर में ईडी के ऑफिस के बाहर हुए इस बड़े विरोध प्रदर्शन की अगुवाई खुद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की। दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जुटे। गहलोत ने कहा कि भाजपा एक बार फिर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा, “ईडी पहले भी जांच कर चुकी है और गांधी परिवार को क्लीन चिट मिल चुकी है। अब वही केस दोबारा उठाना सिर्फ राजनीति है। इसमें कोई दम नहीं है।”
टीकाराम जूली का सवाल- क्या भाजपा पर भी हुई कोई कार्रवाई?
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार को सीधे तौर पर घेरा। उन्होंने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल भाजपा राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड ट्रस्ट एक गैर-लाभकारी संस्था है और इसमें पैसों का कोई लेन-देन नहीं हुआ। “सवाल ये है कि आज तक किसी भाजपा नेता पर कोई ईडी की रेड क्यों नहीं पड़ी?”
सचिन पायलट बोले- सरकार कर रही है छवि खराब करने की कोशिश
दिल्ली में हुए समानांतर प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की जनता समझ रही है कि सीबीआई और ईडी को किस तरह से राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सोनिया गांधी का जीवन हमेशा सार्वजनिक रहा है। ये सब सिर्फ उनकी छवि खराब करने की कोशिश है। हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे और न्याय जरूर मिलेगा।”
राजस्थान सरकार ने कांग्रेस पर लगाया घोटाले छुपाने का आरोप
वहीं राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस के विरोध को ढोंग बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास घोटालों से भरा है और अब जब जांच एजेंसियां ठोस सबूतों के साथ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर रही हैं, तो कांग्रेस उसे राजनीति बता रही है। जोगाराम पटेल ने कहा, “अगर कांग्रेस को न्याय व्यवस्था पर भरोसा है तो उसे कोर्ट में जवाब देना चाहिए, न कि सड़क पर नाटक करना चाहिए।”
राजनीति गरमाई, कांग्रेस का आंदोलन और तेज होने के संकेत
नेशनल हेराल्ड केस एक बार फिर सियासत के केंद्र में आ गया है। जयपुर जैसे बड़े शहर में कांग्रेस का प्रदर्शन बताता है कि पार्टी अब पीछे हटने को तैयार नहीं है। गहलोत, पायलट और अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी इस बात का इशारा है कि कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी और इसे केंद्र सरकार की साज़िश बताएगी।

- जयपुर में ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, गहलोत और कई नेता शामिल हुए।
- अशोक गहलोत ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस झूठा है और पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है।
- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
- सचिन पायलट बोले कि सोनिया गांधी की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है।
- मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर घोटाले छुपाने और कोर्ट की प्रक्रिया पर सवाल उठाने का आरोप लगाया।