Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजवनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ों को मिल सकती है राहत, टेस्ट में टाइमर...

वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ों को मिल सकती है राहत, टेस्ट में टाइमर से तय होगा ओवर रेट: ICC के नए प्रस्ताव पर चर्चा तेज़

ICC की ताज़ा मीटिंग में एक बड़ा बदलाव सामने आया है, जिससे वनडे फॉर्मेट में गेंदबाज़ों की वापसी हो सकती है। अभी वनडे में हर पारी की शुरुआत दो नई गेंदों से होती है—एक गेंद एक छोर से और दूसरी दूसरे छोर से फेंकी जाती है। इससे गेंद जल्दी पुरानी नहीं होती और बल्लेबाज़ों को ज़्यादा रन बनाने का फायदा मिलता है। लेकिन अब प्रस्ताव है कि पारी के 35वें ओवर से सिर्फ एक ही गेंद से खेल आगे बढ़े। इससे गेंद थोड़ी पुरानी हो सकेगी और रिवर्स स्विंग की संभावना बढ़ेगी, जो गेंदबाज़ों के लिए फायदेमंद होगी।

गांगुली की अगुआई में कमेटी ने रखा नया फॉर्मूला

क्रिकेट कमेटी के प्रमुख सौरव गांगुली ने यह सुझाव दिया है कि शुरुआत तो दो गेंदों से हो, लेकिन 34 ओवर के बाद गेंदबाज़ी कर रही टीम को तय करना हो कि आगे कौन सी गेंद से खेलना है। इसका मकसद है कि खेल में संतुलन बना रहे और बल्लेबाज़ों को जितना फायदा मिल रहा है, गेंदबाज़ों को भी उतना ही मौका मिले।

पहले 25 ओवर के बाद बॉल बदलने का सुझाव हुआ था खारिज

मीटिंग में एक वक्त ये भी सोचा गया था कि 25 ओवर के बाद गेंद बदली जाए। लेकिन कई सदस्यों को यह ठीक नहीं लगा। उनका मानना था कि गेंद का असर 17 ओवर के बाद साफ दिखने लगता है, इसलिए 34 ओवर तक दोनों गेंदों को इस्तेमाल कर उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाए। बोर्ड अप्रैल के अंत तक इस पर कोई फैसला ले सकता है।

टेस्ट क्रिकेट में भी आ सकती है टाइमर की घड़ी

टी20 और वनडे में पहले ही लागू हो चुका स्टॉप क्लॉक अब टेस्ट क्रिकेट में भी लाने की बात चल रही है। इसके तहत एक ओवर खत्म होते ही अगला ओवर शुरू करने के लिए सिर्फ 60 सेकेंड मिलेंगे। अगर टीम समय पर ओवर शुरू नहीं कर पाती तो उसे 30-यार्ड सर्कल में एक फील्डर और लाना होगा। इसका मकसद स्लो ओवर रेट पर लगाम लगाना है, जिससे मैच की रफ्तार बनी रहे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप को टी20 फॉर्मेट में बदलने की चर्चा

ICC की इस मीटिंग में एक और बड़ा मुद्दा उठा—अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप को 50 ओवर की जगह टी20 फॉर्मेट में किया जाए या नहीं। ये विचार अभी शुरुआती दौर में है और इसे लेकर कमेटी के कुछ सदस्यों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बोनस पॉइंट जोड़ने का सुझाव फिलहाल टाल दिया गया है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. वनडे में अब दो की बजाय पारी के 35वें ओवर से एक ही गेंद से खेल जारी रखने का प्रस्ताव है।
  2. शुरुआत में दो नई गेंदें होंगी, लेकिन 34 ओवर बाद टीम को एक गेंद चुननी होगी।
  3. टेस्ट क्रिकेट में 60 सेकेंड स्टॉप क्लॉक लाने की बात चल रही है।
  4. स्लो ओवर रेट पर लगाम के लिए ओवर के बीच में समय तय होगा।
  5. अंडर-19 वर्ल्ड कप को 50 ओवर से टी20 में बदलने पर भी विचार हुआ है।
अन्य खबरें