Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानबोलेरो कैंपर ने मां-बेटे और पोते को कुचला, 100 फीट तक घसीटा,...

बोलेरो कैंपर ने मां-बेटे और पोते को कुचला, 100 फीट तक घसीटा, ग्रामीणों में आक्रोश

राजस्थान के डीडवाना-नागौर सीमा पर बसे छोटे खाटू गांव में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे ने गांव को गमगीन कर दिया। अंबाली रोड पर पंचर की दुकान के पास एक बोलेरो कैंपर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठे मां, बेटे और पोते को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता इस बात से समझी जा सकती है कि वाहन मृतकों को करीब 100 फीट तक घसीटते हुए ले गया।

बोलेरो टकराकर पलटी, ड्राइवर मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कैंपर वाहन आगे जाकर दीवार से टकराकर पलट गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि बोलेरो के पीछे एक और वाहन चल रही थी, जिसमें सवार लोग घटनास्थल पर रुके, कैंपर चालक और कुछ सामान को लेकर फौरन फरार हो गए।

धरने पर बैठे ग्रामीण, हत्या की साजिश का आरोप

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने कैंपर चालक पर जानबूझकर तीनों को कुचलने और हत्या करने का आरोप लगाया। मृतकों के लिए न्याय की मांग को लेकर लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए। हालांकि, रात करीब 1:30 बजे पुलिस समझाइश के बाद धरना समाप्त कराया गया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

मां, बेटा और पोता—तीनों की एक साथ गई जान

घटना में जान गंवाने वाले तीनों लोग बरनेल गांव की चोटियों की ढाणी के निवासी थे। 50 वर्षीय बाना बानो, अपने बेटे अहमद रजा (21) और पोते आरुष खान (8) के साथ शेरानी आबाद गांव में बीमार भाई से मिलने आई थीं। लौटते समय अंबाली चौराहे पर अहमद रजा बाइक में हवा भरवा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस ने की नाकाबंदी, कैंपर चालक की तलाश जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया गया। पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और फरार बोलेरो चालक की तलाश जारी है। जांच अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान के नागौर जिले के छोटे खाटू गांव में बुधवार रात एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
  • तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने पंचर की दुकान के पास सड़क किनारे खड़े मां, बेटे और पोते को कुचल दिया, और शवों को 100 फीट तक घसीटता रहा।
  • मृतकों की पहचान बाना बानो (50), अहमद रजा (21) और आरुष खान (8) के रूप में हुई है, जो बीमार परिजन से मिलकर लौट रहे थे।
  • हादसे के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर पर जानबूझकर हत्या का आरोप लगाकर धरना दिया, जिसे पुलिस ने देर रात समझाइश से खत्म कराया।
  • पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, और बोलेरो चालक की तलाश में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है।
अन्य खबरें