आईपीएल 2025 का 34वां मैच 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में जीत हासिल कर चुकी हैं, जिससे इस मैच में दोनों के आत्मविश्वास चरम पर होंगे। बैंगलोर ने राजस्थान को 9 विकेट से हराकर दम दिखाया था, वहीं पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ 16 रन से जीत हासिल की थी।
बेंगलुरु की पिच बल्लेबाज़ों के लिए बनी है जन्नत
मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो हमेशा से ही हाई-स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। यहां अक्सर 200 रन के पार स्कोर बनते हैं और टीमें उन्हें चेज भी कर लेती हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है ताकि लक्ष्य का अंदाज़ा मिल सके।
RCB और PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नज़र
बैंगलोर की ओर से विराट कोहली, फिल साल्ट और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में रन बरसाने को तैयार हैं। वहीं गेंदबाज़ी की कमान जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार संभाल सकते हैं। दूसरी ओर पंजाब की बैटिंग लाइन-अप में श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे मैच विनर मौजूद हैं। गेंदबाज़ी में युजवेंद्र चहल और अर्शदीप पंजाब के तुरुप के इक्के हैं।
Fantasy क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सुझाव – Dream11 टीम कैसे बनाएं?
पहली फैंटसी टीम में विराट कोहली को कप्तान और रजत पाटीदार को उपकप्तान बनाना बेहतर रहेगा। वहीं दूसरी टीम में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाकर, गेंदबाज़ी में जोश हेजलवुड और अर्शदीप जैसे भरोसेमंद गेंदबाज़ों को रखना सही रहेगा। विकेटकीपिंग के लिए प्रभसिमरन और जितेश में से कोई एक चुना जा सकता है।
किसे मिलेगा फायदा? फॉर्म और पिच को देखकर क्या कहता है पूर्वानुमान
बेंगलुरु की पिच को देखते हुए बल्लेबाज़ों को फैंटसी टीम में तरजीह देना समझदारी होगी। कोहली, पाटीदार, साल्ट, अय्यर और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी फॉर्म में हैं और Dream11 में अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और हेजलवुड पिच से बाउंस निकाल सकते हैं, जिससे विकेट मिलने की संभावना ज़्यादा रहेगी।
