Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, बीकानेर 45°C पार, 20 अप्रैल...

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, बीकानेर 45°C पार, 20 अप्रैल से मिल सकती है राहत

राजस्थान इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है। राज्य के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। गुरुवार को बीकानेर में सबसे अधिक तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर में 45 डिग्री, जैसलमेर और फलोदी में 44.8 डिग्री, चूरू और चित्तौड़गढ़ में 44.1 डिग्री तथा श्रीगंगानगर में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

राज्य के लगभग सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा, केवल माउंट आबू और पाली को मामूली राहत मिली है।

इन जिलों में धूलभरी आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शुक्रवार के लिए पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली और जालौर समेत आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज सतही हवाएं (30–40 किमी प्रति घंटे) और धूलभरी आंधी चलने की प्रबल संभावना जताई गई है।

वहीं, पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है।

20 अप्रैल से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। लेकिन 18 और 19 अप्रैल को तेज हवाओं और धूलभरी आंधियों के चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके बाद 20 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से अंशतः राहत मिलने की संभावना जताई गई है।

हालांकि गर्मी के इस दौर में जयपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और मेघगर्जन दर्ज किए गए, जिससे स्थानीय स्तर पर थोड़ी राहत मिली।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान में लू और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, बीकानेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.1°C दर्ज किया गया।
  • बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, चूरू, पिलानी समेत कई इलाकों में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है।
  • IMD ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां धूलभरी आंधी और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
  • पूर्वी राजस्थान के जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित है।
  • मौसम विभाग ने 20 अप्रैल से तापमान में 2–4 डिग्री गिरावट और हल्की राहत की संभावना जताई है, खासकर तेज हवाओं के कारण।
अन्य खबरें