Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरअब चेहरा ही बन जाएगा बोर्डिंग पास, डिजी यात्रा से बिना लाइन...

अब चेहरा ही बन जाएगा बोर्डिंग पास, डिजी यात्रा से बिना लाइन लगे सिर्फ 2 मिनट में एंट्री

भारत में हर दिन लाखों लोग हवाई यात्रा करते हैं, और ऐसे में एयरपोर्ट पर लंबी लाइनें और चेकिंग का झंझट यात्रियों के समय और धैर्य दोनों की परीक्षा लेता है। लेकिन अब इस परेशानी से राहत दिलाने के लिए सरकार ने एक बेहद उपयोगी और तकनीकी समाधान पेश किया है—डिजी यात्रा ऐप।

यह ऐप पूरी तरह से फेस रिकॉग्निशन सिस्टम पर काम करता है, जिससे यात्री सिर्फ चेहरा स्कैन कराकर एयरपोर्ट की सभी प्रक्रियाएं बेहद आसान और तेज़ी से पूरी कर सकते हैं।

क्या है डिजी यात्रा और कैसे करता है काम?

डिजी यात्रा एक पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस डिजिटल सिस्टम है, जिसे भारत सरकार ने हवाई यात्रियों की सहूलियत के लिए लॉन्च किया है। यह ऐप आपकी पहचान को फेसियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से सत्यापित करता है, जिससे न तो आपको टिकट दिखाने की जरूरत होती है और न ही कोई फिजिकल आईडी कार्ड।

आपको केवल एक बार ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा:

  • ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें
  • मोबाइल नंबर और OTP के जरिए रजिस्टर करें
  • अपना पहचान पत्र (DigiLocker या ऑफलाइन) अपलोड करें
  • एक सेल्फी अपलोड करें – यहीं से बन जाएगी आपकी डिजी यात्रा आईडी

पहली बार रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा?

पहली बार इस्तेमाल से पहले आपको एयरपोर्ट पर स्थित डिजी यात्रा कियोस्क पर जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके बाद आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी। फिर अगली बार से सिर्फ चेहरे की पहचान से ही आप एयरपोर्ट में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।

ये हैं डिजी यात्रा से मिलने वाले फायदे

  • 2 मिनट में एयरपोर्ट एंट्री – कोई लाइन नहीं, कोई पेपर नहीं
  • बोर्डिंग से पहले हर स्टेज पर चेहरा ही पहचान होगा
  • टोटल पेपरलेस प्रोसेस – पहचान पत्र, टिकट आदि की जरूरत नहीं
  • सुरक्षित और फास्ट ट्रैवलिंग अनुभव
  • भीड़भाड़ से राहत और समय की बचत

कहां-कहां उपलब्ध है यह सुविधा?

फिलहाल देश के 24 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा उपलब्ध है, जिनमें दिल्ली, बेंगलुरु, वाराणसी, हैदराबाद, अहमदाबाद जैसे बड़े एयरपोर्ट शामिल हैं। सरकार की योजना है कि जल्द ही सभी बड़े और छोटे एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा लागू की जाए।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • भारत सरकार ने हवाई यात्रियों की सहूलियत के लिए Digi Yatra App लॉन्च किया है।
  • Digi Yatra App एक फेस रिकॉग्निशन-आधारित पेपरलेस ट्रैवल सिस्टम है।
  • यात्रियों को सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन और सेल्फी अपलोड करनी होती है।
  • ऐप से रजिस्ट्रेशन के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर अलग डिजी यात्रा गेट से 2 मिनट में एंट्री मिलती है।
  • 24 भारतीय एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा उपलब्ध है, जल्द ही देशभर में लागू होने की योजना है।
  • यात्रियों को टिकट, आईडी या अन्य डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होती—पूरा सिस्टम चेहरा पहचान कर काम करता है।
अन्य खबरें