Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजवक्फ संशोधन कानून पर बोहरा मुस्लिम समुदाय ने जताया पीएम का आभार,...

वक्फ संशोधन कानून पर बोहरा मुस्लिम समुदाय ने जताया पीएम का आभार, मोदी ने बताया-किनसे ली सलाह

वक्फ संशोधन कानून 2025 के दो प्रमुख प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है। इस बीच दिल्ली में दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस कानून को लेकर उनका आभार जताया।

बोहरा समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि वक्फ कानून में संशोधन उनकी वर्षों पुरानी मांग रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ दृष्टिकोण में अपनी आस्था दोहराई और इस कदम को ऐतिहासिक बताया।

पीएम मोदी ने बताया- कैसे तीन वर्षों तक की चर्चा के बाद आया कानून

पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान वक्फ संशोधन कानून की प्रक्रिया साझा करते हुए कहा कि यह फैसला एक दिन में नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि,”जब मेरे मन में वक्फ एक्ट पर काम करने का विचार आया, तो सबसे पहले मैंने सैयदना साहब से सलाह ली। तीन साल तक बातचीत, कानूनी सुझाव और शब्द दर शब्द की समीक्षा के बाद यह कानून सामने आया है।”

पीड़ितों की आवाज- महिलाएं, खासकर विधवाएं होंगी लाभान्वित

प्रधानमंत्री ने वक्फ से जुड़ी वास्तविक सामाजिक समस्याओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि पुरानी व्यवस्था से सबसे अधिक नुकसान महिलाओं को, खासतौर पर मुस्लिम विधवाओं को हुआ है। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।

बोहरा समुदाय ने साझा किया अनुभव, कानून में बदलाव की मांग

बैठक में मौजूद एक प्रतिनिधि ने बताया कि महाराष्ट्र के भिंडी बाजार में एक निजी ज़मीन को वक्फ घोषित कर दिया गया था, जबकि वह ज़मीन कानूनी रूप से खरीदी गई थी। उन्होंने कहा, “कोई तीसरा व्यक्ति आया और वक्फ घोषित कर दिया। अब वो प्रोजेक्ट रुक गया। कानून में संशोधन ज़रूरी था।”

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि यह कानून सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए नहीं, बल्कि “अल्पसंख्यकों में जो सबसे ज़्यादा उपेक्षित हैं” उनके लिए बनाया गया है।

कानून से बाहर की व्यवस्था की भी इच्छा

बोहरा समुदाय के एक अन्य सदस्य ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे इस कानून से बाहर एक स्वतंत्र व्यवस्था चाहते हैं, जिससे उनके धार्मिक और प्रशासनिक अधिकार संरक्षित रह सकें। साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया कि सरकार ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और कार्रवाई की।

कौन हैं दाऊदी बोहरा मुस्लिम

दाऊदी बोहरा समुदाय एक समृद्ध लेकिन सीमित संख्या वाला शिया मुस्लिम समूह है, जो अपनी अनुशासित धार्मिक व्यवस्थाओं और सामाजिक सहभागिता के लिए जाना जाता है। वक्फ कानून पर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) के सामने इस समुदाय का प्रतिनिधित्व प्रसिद्ध वकील हरीश साल्वे ने किया था, जबकि समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने की थी।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के दो मुख्य प्रावधानों पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी दिन दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिन्होंने वक्फ कानून में बदलाव का स्वागत किया
  • पीएम मोदी ने बताया कि इस बिल पर तीन साल तक विस्तृत चर्चा की गई और सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से राय ली गई थी।
  • मोदी ने इस बातचीत में मुस्लिम विधवा महिलाओं की कठिनाइयों का ज़िक्र करते हुए उन्हें न्याय देने की बात कही।
  • बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने भिंडी बाजार प्रोजेक्ट के ज़रिए पुराने वक्फ कानून से हुई परेशानियों का उदाहरण देते हुए नया कानून बनाने पर PM का आभार जताया
अन्य खबरें