Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजशुभांशु शुक्ला जाएंगे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, मई में होगा भारत का दूसरा...

शुभांशु शुक्ला जाएंगे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, मई में होगा भारत का दूसरा अंतरिक्ष अभियान

भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण जुड़ने जा रहा है। भारतीय वायुसेना के अनुभवी फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मई 2025 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे। वे भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनेंगे और पहले भारतीय नागरिक जो ISS की ओर प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत यात्रा करेंगे।

इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया X पर साझा की। उन्होंने कहा, “भारत अंतरिक्ष में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।”

इस मिशन के तहत, अमेरिका की प्राइवेट कंपनी Axiom Space द्वारा संचालित Ax-4 मिशन में चार देशों के चार अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे, जो लगभग 14 दिन अंतरिक्ष में रहकर वैज्ञानिक शोध और तकनीकी प्रयोग करेंगे।

इसरो और नासा की साझेदारी में चुने गए भारतीय प्रतिनिधि

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ISRO और NASA के आपसी समझौते के तहत इस मिशन के लिए नामित किया गया है। यह चयन दोनों देशों के बीच हो रहे सहयोग का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

मिशन में प्रयोग होने वाला अंतरिक्ष यान स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल होगा, जिसे फाल्कन-9 रॉकेट से अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च की सटीक तारीख अंतिम अनुमोदन और तैयारियों के अनुसार घोषित की जाएगी।

लखनऊ से अमेरिका तक: शुभांशु की प्रेरणादायक यात्रा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज से हुई। इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) का एंट्रेंस पास किया और वहीं से स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की, जो JNU, नई दिल्ली से संबद्ध होती है।

भारतीय वायुसेना में 17 जून 2006 को शामिल हुए शुभांशु को 2,000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है। उन्होंने सुखोई-30MKI, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर और An-32 जैसे फाइटर जेट्स उड़ाए हैं और वे टेस्ट पायलट के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

Ax-4 मिशन: प्राइवेट स्पेस फ्लाइट की नई दिशा

Ax-4 मिशन अमेरिका की निजी स्पेस कंपनी Axiom Space और NASA के सहयोग से आयोजित हो रहा है। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष में वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी प्रदर्शन करना है। साथ ही, यह मिशन भविष्य में कॉमर्शियल स्पेस स्टेशन (Axiom Station) स्थापित करने की योजना का हिस्सा भी है। यह Axiom Space का चौथा मिशन है। इससे पहले तीनों मिशन में अंतरिक्ष यात्रियों ने 8 से 18 दिन तक स्पेस में रहकर महत्वपूर्ण प्रयोग किए। Ax-4 भी उसी कड़ी का अगला पड़ाव है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • Group Captain शुभांशु शुक्ला, लखनऊ के निवासी और भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट, मई 2025 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की उड़ान भरेंगे।
  • वे Axiom Mission 4 के हिस्से होंगे, जो NASA और Axiom Space का संयुक्त प्राइवेट स्पेस मिशन है।
  • शुभांशु भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनेंगे, पहले भारतीय राकेश शर्मा 1984 में गए थे।
  • इस मिशन में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट शामिल होंगे और 14 दिन स्पेस स्टेशन पर वैज्ञानिक रिसर्च करेंगे।
  • शुभांशु को इस मिशन के लिए ISRO-NASA साझेदारी के तहत चुना गया है, और वे SpaceX के Dragon कैप्सूल से Falcon-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च होंगे।
अन्य खबरें