RR vs LSG: ये 11 खिलाड़ी पलट सकते हैं आपकी किस्मत, Dream11 में करें कप्तान और उपकप्तान का सही चुनाव

RR vs LSG Dream11 Prediction
RR vs LSG Dream11 Prediction

आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ राजस्थान को पिछले मुकाबले में दिल्ली से सुपर ओवर में हार मिली थी, तो वहीं लखनऊ को चेन्नई ने पांच विकेट से हराया। ऐसे में दोनों टीमें इस बार मैदान में जीत के इरादे से उतरेंगी।

अब तक इन दोनों टीमों के बीच पांच मैच हुए हैं, जिसमें राजस्थान ने चार बार बाज़ी मारी है, जबकि लखनऊ को सिर्फ एक जीत मिली है। ऐसे में राजस्थान का पलड़ा ज़रा भारी दिख रहा है, लेकिन लखनऊ की टीम को हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

ड्रीम11 में कप्तान और उपकप्तान बनाने से पहले जान लें ये नाम

इस मुकाबले में ड्रीम11 खेलने वालों के लिए सबसे बड़ा सवाल होता है कि कप्तान और उपकप्तान किसे बनाया जाए। इस बार कुछ खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार फॉर्म के चलते करोड़ों दिला सकते हैं।

निकोलस पूरण का बल्ला जमकर बोल रहा है, वो कप्तान के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं। वहीं संजू सैमसन इस सीजन में लगातार रन बना रहे हैं। यशस्वी जयसवाल की भी फॉर्म लौटती नजर आ रही है। ये तीनों खिलाड़ी बल्लेबाजी में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

ऑलराउंडर्स की भूमिका होगी अहम

मिचेल मार्श को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वो इस वक्त गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह रियान पराग ने इस सीजन में निरंतरता दिखाई है, जो T20 जैसे फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत जरूरी होता है।

वानिंदू हसरंगा की बात करें तो वो ना सिर्फ स्पिन में धार देते हैं, बल्कि डेथ ओवरों में बल्ले से भी बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं। ऐसे खिलाड़ी Dream11 में जबरदस्त पॉइंट्स दिला सकते हैं।

गेंदबाज़ों में इन चेहरों पर रहेगी सबकी नजर

इस मुकाबले में गेंदबाज़ों का भी बड़ा रोल हो सकता है। जोफ्रा आर्चर की रफ्तार और शार्दुल ठाकुर की विकेट लेने की कला किसी से छुपी नहीं है। महेश तीक्षणा की स्पिन गेंदबाज़ी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान कर सकती है। टी-20 जैसे मुकाबलों में गेंदबाज़ी के अंतिम ओवर काफी निर्णायक साबित होते हैं और ये तीनों गेंदबाज़ उस वक्त बड़े विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं।

RR vs LSG के लिए सुझाई गई ड्रीम11 टीम

  • कप्तान: निकोलस पूरण
  • उपकप्तान: मिचेल मार्श
  • अन्य खिलाड़ी: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, ऐडन मारक्रम, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा
Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302