Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमॉर्निंग न्यूज 19 अप्रैल: गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को की सूची में शामिल,...

मॉर्निंग न्यूज 19 अप्रैल: गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को की सूची में शामिल, जानिए खेल और राज्यों से कई बड़ी खबरें

📰 सुप्रभात!
हर सुबह नई हलचल, नई उम्मीदें और ज़रूरी खबरों के साथ आती है। नेशनल ब्रेकिंग के इस खास मॉर्निंग बुलेटिन में हम लेकर आए हैं वो तमाम बड़ी खबरें, जो देश और दुनिया की दिशा तय कर रही हैं। 18 अप्रैल के घटनाक्रमों ने जहां पूरे देश में चर्चा बटोरी, वहीं 19 अप्रैल की सुबह भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ आई है।

चलिए, जानते हैं आज की सबसे बड़ी सुर्खियों को विस्तार से:

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक उद्घाटन

19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक के अंतिम कटरा-संगलदान खंड का उद्घाटन करेंगे। यह रेल लिंक जम्मू-कश्मीर में संपर्क साधने और राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

2. भाजपा का वक्फ सुधार जनजागरण अभियान

भा.ज.पा. अल्पसंख्यकों को आगे करके नए वक्फ कानून के फायदे गिनवाएगी। इसके लिए यूपी के लखनऊ में 19 अप्रैल से वक्फ सुधार जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा। पार्टी इस अभियान के जरिए बताएगी कि कैसे नया वक्फ कानून गरीबों का भला करेगा।

पढ़ें-

3. बंगाल में ‘बंगाली हिंदू बचाओ’ रैली

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राजनीतिक तनाव और हिंसा के बीच, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भाजयुमो को 19 अप्रैल को ‘बंगाली हिंदू बचाओ’ रैली आयोजित करने की अनुमति दी है। यह रैली नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पैतृक घर से शुरू होकर, भवानीपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आवास पर समाप्त होगी।


🔴 18 अप्रैल की टॉप नेशनल खबरें

1. बंगाल हिंसा पर बांग्लादेश की टिप्पणी पर भारत सख्त

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर बांग्लादेश की टिप्पणी पर भारत ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। गुरुवार को बांग्लादेश के एक शीर्ष सलाहकार के प्रेस सचिव ने भारत सरकार से मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी। इस घटना में तीन लोगों की जान गई और सैकड़ों घायल हुए थे।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

2. गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को की वैश्विक सूची में शामिल

भारत की दो प्राचीन और कालातीत रचनाएं—श्रीमद्भगवद गीता और भरत मुनि का नाट्यशास्त्र—अब यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ का हिस्सा बन गई हैं। इस घोषणा के साथ ही भारत के कुल 14 अभिलेख अब इस वैश्विक रजिस्टर में दर्ज हो चुके हैं।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

3. छत्तीसगढ़ में 33 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 33 नक्सलियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया। इनमें से 17 नक्सलियों पर कुल 49 लाख रुपये का इनाम था। इन लोगों ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने सरेंडर किया।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

4. शुभांशु शुक्ला जाएंगे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन

भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण जुड़ने जा रहा है। भारतीय वायुसेना के अनुभवी फाइटर पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मई 2025 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे। वे भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनेंगे और पहले भारतीय नागरिक होंगे जो ISS की ओर प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत यात्रा करेंगे।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

राजस्थान

प्रेमी के लिए बहू ने चुराए सास के 30 लाख के गहने

बारां जिले के अंता में एक विवाहिता ने अपनी सास के 30 लाख के गहने चुराकर प्रेमी को दे दिए। दरअसल, विवाहिता का प्रेमी गरीब था और उसकी गरीबी दूर करने के लिए बहू ने ये साजिश रची। चोरी के बाद बहू मामले से अनजान बनकर रही, लेकिन करीब छह महीने की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उसकी साजिश को बेनकाब कर दिया।

🔗पूरी खबर पढ़ें

एक महीने बाद कब्र से निकाला शव

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक विवाहिता की मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के शेंषा गांव में एक महीने पहले संदिग्ध हालात में महिला की मौत हुई थी। अब, एक महीने बाद एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया।

🔗 पूरी खबर पढ़ें

हरियाणा

चंडीगढ़ में बीजेपी युवा मोर्चा का हंगामा

चंडीगढ़ के सेक्टर-33 में बीजेपी के दफ्तर से शुरू हुआ यह विरोध मार्च जैसे ही कांग्रेस भवन की तरफ बढ़ा, पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में झंडे और बैनर लेकर नारेबाज़ी करते हुए आगे बढ़े। 

🔗पूरी खबर पढ़ें

हरियाणा के स्कूलों में होगी योग सहायकों की नियुक्ति

हरियाणा सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य को एक साथ जोड़ते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में राज्य की स्कूल शिक्षा प्रणाली को अब योग के माध्यम से और अधिक समृद्ध बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। अब राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों को नियमित योग सिखाने के लिए ‘योग सहायकों’ की नियुक्ति की जाएगी।

🔗पूरी खबर पढ़ें

खेल

PL 2025: आज डबल हेडर का रोमांचमॉर्निंग न्यूज 17 अप्रैल: आज है गुड फ्राइडे, POK पर भारत का सख्त रुख, जानिए खेल और राज्यों से कई बड़ी खबरें

आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर मुकाबले होंगे. पहला मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली के बीच खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. दूसरा मैच राजस्थान और लखनऊ की टीम के बीच जयपुर में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा

🔗पूरी खबर पढ़ेंं

अन्य खबरें