Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमहाकुंभ में टेंट सिटी बसाने वाले लल्लूजी के गोदाम में लगी भीषण...

महाकुंभ में टेंट सिटी बसाने वाले लल्लूजी के गोदाम में लगी भीषण आग, सेना और दमकल की टीम मौके पर

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान टेंट सिटी बसाने के लिए मशहूर लल्लूजी एंड संस के गोदाम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। इस गोदाम में 5 लाख बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दे, गद्दे और रजाइयों समेत तमाम सामान रखा गया था। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। यह गोदाम गोदाम शास्त्री ब्रिज के बीच में काली सड़क पर है।

गोदाम में सिलेंडर फटे, 3 किमी दूर से दिखीं लपटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे मजदूर छोटे सिलेंडर पर खाना बना रहे थे, तभी एक सिलेंडर फट गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि 3 किलोमीटर दूर से नजर आने लगीं।

दमकल की 15 गाड़ियां और सेना मौके पर

फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जबकि हालात को काबू में लाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। आसपास के जिलों से भी फायर टेंडर बुलाए गए हैं। दमकलकर्मियों के लिए भी यह आग बुझाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। भीषण तापमान के कारण कई कर्मियों के शरीर पर छाले पड़ गए हैं।

पुलिस ने सील किया 2 किलोमीटर का इलाका

पुलिस ने एहतियातन दो किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है, जबकि आसपास के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। मौके पर प्रयागराज के डीएम समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद हैं। हालांकि, आग लगने की सटीक वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

104 साल पुरानी कंपनी, महाकुंभ में था टेंट सिटी का जिम्मा

लल्लूजी एंड संस कंपनी 104 वर्षों से कुंभ और मेले जैसे आयोजनों के लिए टेंट सिटी बसाने का काम करती आई है। इस बार भी प्रयागराज महाकुंभ 2025 की जिम्मेदारी इसी कंपनी को सौंपी गई थी। कंपनी के सेटअप प्रयागराज के परेड ग्राउंड, झूंसी, रामबाग और नैनी के अलावा दिल्ली, हरिद्वार, उज्जैन और अहमदाबाद में भी फैले हुए हैं।

तापमान इतना ज्यादा कि ढाल से कर रहे बचाव

मौके पर मौजूद एक फायर ऑफिसर ने बताया कि आग की तीव्रता बेहद ज्यादा है। “तापमान इतना अधिक है कि हमें ढाल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मेरे शरीर पर भी छाले पड़ गए हैं। यह बेहद गंभीर स्थिति है।”

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

Key Highlights:

  • प्रयागराज में महाकुंभ में टैंट सिटी बसाने वाले लल्लूजी एंड संस के टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई।
  • गोदाम में रखे गए 5 लाख बांस-बल्लियां, गद्दे, रजाइयां और टेंट सामग्री जलकर राख हो गए।
  • आग सुबह 6:30 बजे लगी, जब मजदूर छोटे सिलेंडर पर खाना बना रहे थे, जिससे सिलेंडर फट गया और आग फैल गई।
  • आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां, सेना और आसपास के जिलों से फायर टेंडर मौके पर बुलाए गए।
  • यह वही कंपनी है जो 104 साल से कुंभ में टेंट सिटी बसाती आ रही है और इस बार भी महाकुंभ 2025 का ठेका इन्हें मिला था
अन्य खबरें