Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजस्वास्थ्य के लिए अमित शाह का मंत्र: रोज़ 2 घंटे एक्सरसाइज़ और...

स्वास्थ्य के लिए अमित शाह का मंत्र: रोज़ 2 घंटे एक्सरसाइज़ और 6 घंटे की नींद ज़रूरी, बोले- अब किसी दवा की ज़रूरत नहीं

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में वर्ल्ड लिवर डे के मौके पर अपनी ज़िंदगी का बड़ा राज़ लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा कि आज वे किसी भी तरह की एलोपैथिक दवा या इंसुलिन के बिना पूरी तरह स्वस्थ हैं। ये सब उन्होंने अपने रूटीन में किए गए बदलावों से पाया है। शाह ने बताया कि उन्होंने रोज़ दो घंटे एक्सरसाइज और छह घंटे की नींद को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है, और यही वजह है कि अब उन्हें किसी दवा की ज़रूरत नहीं पड़ती।

युवाओं को चेताया- अभी लंबी ज़िंदगी बाकी है, फिट रहना होगा

शाह ने युवाओं से कहा कि अगर उन्हें आगे 40-50 साल तक सक्रिय और स्वस्थ रहना है तो आज से ही अपने शरीर को वक्त देना शुरू करें। उन्होंने कहा, “शरीर के लिए एक्सरसाइज और दिमाग के लिए नींद बहुत ज़रूरी है।” शाह ने यह भी बताया कि मई 2020 के बाद उन्होंने अपने जीवन में पानी, आहार और नींद की मात्रा पर ध्यान दिया और अब उनका स्वास्थ्य पूरी तरह दुरुस्त है।

रेखा गुप्ता का संकल्प- दिल्ली का हेल्थ सिस्टम मज़बूत होगा

इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड लिवर डे पर हमें यह प्रण लेना चाहिए कि देश के किसी नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ यहां के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए हैं। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगी।

उपराज्यपाल ने नई सरकार की तारीफ की

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली की नई सरकार ने स्वास्थ्य को सबसे ऊपर रखा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की वजह से दिल्ली कुछ मामलों में पिछड़ गई थी, लेकिन अब चीज़ें बेहतर हो रही हैं।

ILBS की तारीफ, WHO से जुड़ाव का ज़िक्र

सक्सेना ने ILBS संस्थान की खासियत बताते हुए कहा कि यह देश का इकलौता संस्थान है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ एक सहयोगात्मक केंद्र के रूप में कार्य करता है। उन्होंने बताया कि पिछले दस सालों में इस संस्थान ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाई है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. अमित शाह ने वर्ल्ड लिवर डे पर बताया कि अब वे किसी दवा के बिना स्वस्थ हैं।
  2. उन्होंने कहा- रोज़ दो घंटे एक्सरसाइज और छह घंटे की नींद बेहद ज़रूरी है।
  3. दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने हेल्थ सिस्टम मज़बूत करने का वादा किया।
  4. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई सरकार की नीतियों की तारीफ की।
  5. ILBS संस्थान को WHO से मान्यता मिली है और अंतरराष्ट्रीय पहचान भी।
अन्य खबरें