अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंचेंगे। इससे पहले दिन में वो दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे। जयपुर पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर रेड कारपेट बिछाया जाएगा। पूरी राज्य मशीनरी उनकी अगवानी में जुटी है।
22 अप्रैल को आमेर महल में दिखेगी राजस्थान की रंगीनी
22 अप्रैल की सुबह 9 बजे वेंस आमेर महल जाएंगे। वहां उन्हें और उनके परिवार को जोधपुरी साफा पहनाकर पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाएगा। कठपुतली नृत्य, लोक गीत, पारंपरिक वेशभूषा और राजस्थानी खाना इस आयोजन का हिस्सा होगा। महल आम पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। सुरक्षा के लिए हर कोने पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात होगी।
बिजनेस समिट में रखेंगे व्यापार पर राय, सीएम और राज्यपाल से मिलेंगे
दोपहर को जेडी वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में होने वाले अमेरिकी बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत-अमेरिका व्यापार पर चर्चा होगी। वेंस यहां लंच भी लेंगे। शाम को उनकी मुलाकात राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से प्रस्तावित है।
23 अप्रैल को आगरा में ताजमहल दर्शन, फिर जयपुर सिटी पैलेस विजिट
अगले दिन सुबह वेंस विशेष अमेरिकी विमान से आगरा रवाना होंगे। ताजमहल देखने के बाद दोपहर तक जयपुर लौट आएंगे और जयपुर सिटी पैलेस का दौरा करेंगे। उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहेगा। वेंस के मूवमेंट को देखते हुए कुछ रास्तों पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
24 अप्रैल की सुबह अमेरिका के लिए रवाना होंगे जेडी वेंस
24 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे वेंस जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। उनकी सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार की 20 गाड़ियां, एक विशेष एम्बुलेंस और सीनियर डॉक्टरों की टीम हर वक्त साथ रहेगी। इमरजेंसी के लिए खास अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंचेंगे।
- 22 अप्रैल को आमेर महल में पारंपरिक स्वागत होगा, बिजनेस समिट को करेंगे संबोधित।
- 23 अप्रैल को ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे, फिर जयपुर लौटकर सिटी पैलेस विजिट करेंगे।
- दौरे के दौरान जयपुर में चाक-चौबंद सुरक्षा, खासतौर पर एयरपोर्ट और आमेर महल पर।
- 24 अप्रैल की सुबह अमेरिका वापसी, परिवार और प्रशासनिक अधिकारियों का जत्था साथ रहेगा।