Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमुंबई में 30 साल पुराने जैन मंदिर को तोड़ने पर बवाल: जैन...

मुंबई में 30 साल पुराने जैन मंदिर को तोड़ने पर बवाल: जैन समुदाय बोला- मंदिर वहीं बनाएंगे, हम चुप नहीं बैठेंगे

मुंबई के विले पार्ले ईस्ट में कांबलीवाड़ी इलाके में बने पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को बीएमसी ने 16 अप्रैल को ढहा दिया। इस मंदिर को लेकर पहले से विवाद चल रहा था, और समाज की ओर से कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। लेकिन सुनवाई से ठीक एक दिन पहले बीएमसी की टीम अचानक पहुंची और बुलडोजर चला दिया। इससे जैन समाज में जबरदस्त गुस्सा है।

गुस्से में जैन समाज, सड़कों पर उतरे हजारों लोग

शनिवार को हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतर आए। नारे लग रहे थे—”हम कमजोर नहीं हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे”। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन उसमें जो दर्द और आक्रोश था, वह साफ झलक रहा था।

स्थानीयों का आरोप- बार खोलने के लिए मंदिर हटवाया गया

कांबलीवाड़ी के लोगों का कहना है कि पास के रामकृष्ण रेस्टोरेंट के मालिक ने जानबूझकर मंदिर हटवाने की साजिश रची। आरोप है कि वह वहां बार खोलना चाहता था, लेकिन मंदिर के कारण उसे लाइसेंस नहीं मिल पाया। इसी वजह से मंदिर की जमीन को विवादित बताकर उसे तुड़वाया गया।

ट्रस्टी बोले- बीएमसी की इजाज़त से ही रेनोवेशन हुआ था

मंदिर के ट्रस्टी अनिल शाह का कहना है कि यह मंदिर 1960 के दशक का है और इसका हाल ही में बीएमसी की मंजूरी से रेनोवेशन हुआ था। उन्होंने बताया कि मंदिर के नियमितीकरण के लिए एक प्रस्ताव भी बीएमसी को दिया गया था, जिससे साफ था कि यह मंदिर वैध था।

नेताओं ने भी जताया विरोध, मंत्री और विधायक हुए शामिल

प्रदर्शन में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि “धर्म की रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।” वहीं कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने इसे एक “पूर्वनियोजित षड्यंत्र” बताया। उनका कहना है कि यह एक सोची-समझी योजना के तहत किया गया हमला था। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब सरकार उन्हीं की है, तो फिर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा क्यों नहीं हो रही?

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. बीएमसी ने 16 अप्रैल को विले पार्ले के 30 साल पुराने जैन मंदिर को गिरा दिया।
  2. मंदिर तोड़े जाने से पहले कोर्ट में इसकी याचिका दाखिल हो चुकी थी, सुनवाई 17 अप्रैल को थी।
  3. जैन समाज ने बड़े स्तर पर विरोध किया, हजारों लोग सड़कों पर उतरे।
  4. स्थानीयों ने रेस्टोरेंट मालिक पर साजिश रचने का आरोप लगाया।
  5. मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा और कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने भी इस कार्रवाई की आलोचना की।
अन्य खबरें