अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी। पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 7.84 करोड़ रहा, जो उम्मीद से थोड़ा कम था। लेकिन इसी के साथ यह 2025 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई। विक्की कौशल की ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘स्काई फोर्स’ जैसी फिल्मों से भले पीछे रही हो, लेकिन ‘देवा’, ‘फतेह’, ‘क्रेजी’ जैसी फिल्मों को इसने आराम से पीछे छोड़ दिया।
शनिवार को दिखा दम, ‘जाट’ को छोड़ा पीछे
दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी शुरू हुई थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, दर्शकों का रिस्पॉन्स भी जोर पकड़ने लगा। शाम 8 बजे तक फिल्म ने 6.24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 13.99 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसी दिन सनी देओल की ‘जाट’ ने महज 2.09 करोड़ कमाए। साफ है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ पर भारी पड़ रही है।
लोगों को भा रहा है कोर्टरूम ड्रामा का फॉर्मेट
जहां एक ओर ‘जाट’ एक टिपिकल एक्शन थ्रिलर है, वहीं ‘केसरी चैप्टर 2’ एक इमोशनल और हिस्टोरिकल कोर्टरूम ड्रामा है। फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उठाए गए एक अहम कानूनी कदम की कहानी पर आधारित है। पॉजिटिव रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ के चलते यह फिल्म तेजी से दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रही है।
सीमित रिलीज के बावजूद अच्छा रिस्पॉन्स
फिल्म को पूरे भारत में लगभग 1000 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया है। मेकर्स ने मल्टीप्लेक्स और प्रीमियम सिंगल स्क्रीन पर फोकस किया है, जो एक स्ट्रैटेजिक मूव रहा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी इसे एक समझदारी भरा कदम बताया है। वहीं, अक्षय की पिछली फिल्मों जैसे ‘मिशन रानीगंज’ और ‘सरफिरा’ की तुलना में यह फिल्म पहले ही दिन से बेहतर कलेक्शन कर रही है।
दमदार स्टारकास्ट ने निभाई बड़ी भूमिका
फिल्म में अक्षय कुमार जस्टिस चेट्टूर शंकरन नायर के रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं। अनन्या पांडे, रेजिना कैसंड्रा, साइमन पैस्ले डे और एलेक्स ओ’नेल जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने इस कहानी को रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘The Case That Shook The Empire’ से लिया है।

- ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन तक 13.99 करोड़ रुपये की कमाई की है।
- अक्षय कुमार की यह फिल्म सनी देओल की ‘जाट’ से ज्यादा कमा रही है।
- फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा है।
- कोर्टरूम ड्रामा के फॉर्मेट और दमदार एक्टिंग की हो रही है तारीफ।
- फिल्म को सीमित स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, फिर भी रिस्पॉन्स शानदार है।