आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला रविवार, 20 अप्रैल को खेला जाएगा, जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। यह मैच न केवल प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से अहम है, बल्कि फैंस की भावनाएं भी इससे जुड़ी हुई हैं। मुंबई की टीम जहां इस मुकाबले को जीतकर सीजन की शुरुआत में चेन्नई से मिली हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं चेन्नई अपने पुराने फॉर्म को दोहराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की फिराक में होगी।
मुंबई के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला
भले ही मुंबई ने पिछली दो जीतों से लय हासिल कर ली हो, लेकिन चेन्नई के स्पिन अटैक के सामने उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे धुरंधर स्पिनरों के खिलाफ मुंबई के बल्लेबाजों को काफी सोच-समझकर खेलना होगा। नूर अहमद इस सीजन में 12 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने पहले मैच में भी मुंबई को खासा परेशान किया था। साथ ही, रोहित शर्मा की खराब फॉर्म और कर्ण शर्मा की चोट टीम की चिंता बढ़ा रही है।
चेन्नई की बल्लेबाजी फिर खड़ी सवालों के घेरे में
चेन्नई ने पिछले मैच में जीत जरूर दर्ज की, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अब भी डगमगाई हुई है। राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी रन बनाने में जूझते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी से मजबूत हुई मुंबई की गेंदबाजी चेन्नई की बैटिंग लाइन-अप की असल परीक्षा ले सकती है।
Dream11 टीम के लिए ये खिलाड़ी अहम
मुंबई इंडियंस की संभावित टीम में रयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच पलट सकते हैं। चेन्नई की टीम में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा रविंद्र जडेजा और नूर अहमद जैसे खिलाड़ी मैच के रुख को बदलने का माद्दा रखते हैं।
ड्रीम11 टीम में इन खिलाड़ियों को दें जगह
Dream11 में एक बैलेंस्ड टीम बनाने के लिए विकेटकीपर के तौर पर रयान रिकेल्टन बढ़िया विकल्प होंगे। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और रचिन रवींद्र को जगह देनी चाहिए। ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या और विल जैक्स मैच विनर साबित हो सकते हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और नूर अहमद जैसे भरोसेमंद नामों पर दांव खेलना फायदेमंद रहेगा। कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या बढ़िया चॉइस रहेंगे।
MI vs CSK ड्रीम 11 प्रिडिक्शन
विकेटकीपर: रयान रिकेलटन
बल्लेबाज: रचिन रवींद्र, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, शिवम दुबे
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, विल जैक्स
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
कप्तान: सूर्यकुमार यादव, उप कप्तान: हार्दिक पांड्या।
