अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में सीवरेज लाइन की सफाई के दौरान एक दादा और उसके नाबालिग पोते की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा नवकार वाटिका स्थित एक पेपर मिल परिसर में हुआ। 50 वर्षीय लच्छी सफाईकर्मी के रूप में सीवरेज चैंबर में उतरे थे। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आए, तो उनका 17 वर्षीय पोता आकाश उन्हें देखने नीचे गया। मगर जहरीली गैस के प्रभाव में आने से दोनों की वहीं मौत हो गई।
पुलिस पहुंची, पोस्टमार्टम रात को हुआ
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खेड़ली थाना एसएचओ धीरेन्द्र गुर्जर के अनुसार, देर रात करीब 10 बजे पोस्टमार्टम कराया गया।
मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़े परिजन
मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन और समाज के लोग अस्पताल पहुंचे। वाल्मीकि समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर आक्रोश जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की। नगर पालिका के वाइस चेयरमैन संदेश खंडेलवाल, पार्षद मुरारीलाल शर्मा और व्यापार समिति अध्यक्ष प्रमोद बंसल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।
डेवलपर ने मानी 10-10 लाख की सहायता की बात
करीब देर शाम चली बातचीत के बाद नवकार वाटिका संचालक की ओर से मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी। इसके बाद परिजनों ने आंदोलन समाप्त किया।
परिजनों ने दर्ज कराया मामला, जांच जारी
मृतकों के परिजनों ने नवकार वाटिका प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट हुआ है कि सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।