Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराज्यगुरुग्राम की लग्जरी सोसाइटी में 25 लाख की चोरी, घरेलू नौकर पर...

गुरुग्राम की लग्जरी सोसाइटी में 25 लाख की चोरी, घरेलू नौकर पर जताया शक, पुलिस कर रही तलाश

सेक्टर 31 स्थित रहेजा अटलांटिक सोसाइटी के एक फ्लैट से 25 लाख रुपए पार हो गए। घटना का पता उस समय चला जब फ्लैट मालिक तारिक हुसैन ने अपनी तिजोरी खोली और देखा कि उसमें रखे ₹25 लाख नकद गायब हैं। मामले में फ्लैट मालिक ने घर के एक नौकर रमेश पर चोरी का संदेह जताया है। जो कुछ दिन पहले अचानक घर छोड़कर लापता हो गया था।

सुरक्षा गार्ड ने देखा भारी बैग लेकर जाते

तारिक हुसैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नेपाल मूल का रमेश बीते 7-8 महीने से घरेलू सहायक के रूप में कार्यरत था, लेकिन 15 अप्रैल को बिना कोई जानकारी दिए वह घर से चला गया। पहले-पहल परिवार ने इसे सामान्य माना, लेकिन 19 अप्रैल को जब सूटकेस में रखी तिजोरी खोली गई, तब सामने आया कि ₹25 लाख नकद गायब हैं।

घटना के बाद जब सोसाइटी के सुरक्षा कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि रमेश को उसी दिन भारी बैग लेकर सोसाइटी से बाहर जाते देखा गया था। जिसके बाद उस पर शक गहरा गया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

शिकायत के आधार पर गुरुग्राम सेक्टर 40 थाना पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की शुरुआती जांच में सोसाइटी के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे रमेश की गतिविधियों की पुष्टि हो सके।

इसके अलावा पुलिस रमेश के संभावित ठिकानों और संपर्क सूत्रों की पड़ताल कर रही है। प्राथमिक दृष्टि में मामला घरेलू नौकर द्वारा की गई सुनियोजित चोरी का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

तारिक हुसैन ने कहा कि आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है, लेकिन उससे बड़ा झटका भरोसे के साथ हुआ विश्वासघात है। रमेश लंबे समय से परिवार का हिस्सा बन चुका था, लेकिन इस घटना ने घर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित रहेजा अटलांटिक सोसाइटी में ₹25 लाख की नगदी चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।
  • फ्लैट मालिक तारिक हुसैन ने नेपाली नौकर रमेश पर चोरी का शक जताते हुए सेक्टर 40 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
  • रमेश 15 अप्रैल को अचानक बिना बताए घर छोड़कर चला गया था, जिसके बाद 19 अप्रैल को तिजोरी खोलने पर चोरी का पता चला।
  • सोसाइटी के गार्ड्स के अनुसार, रमेश को भारी बैग लेकर जाते देखा गया था, जिससे उस पर संदेह और गहरा हो गया है।
  • पुलिस ने केस दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की तलाश जारी है, जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
अन्य खबरें