मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने झुंझुनूं दौरे में जनता को आश्वस्त किया कि शेखावाटी में पेयजल संकट बीते दिनों की बात होगी। उन्होंने कहा कि यमुना का पानी यहां तक लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा चुके हैं। मुकुंदगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल वादे किए, हमने पानी लाने की योजना पर अमल शुरू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई है, तब से पानी की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में राजस्थान के हर जिले में जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसी दिशा में पहले ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) और अब यमुना जल समझौते की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।
किसानों को दिन में बिजली, 2027 तक लक्ष्य
झुंझुनूं टोल प्लाजा पर आयोजित आभार सभा में मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। रामजल सेतु लिंक परियोजना, देवास और माही डैम को प्राथमिकता देते हुए राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में 2.24 लाख करोड़ रुपये के समझौते किए गए हैं। यह निवेश ऊर्जा उत्पादन और वितरण को नई दिशा देगा।
पेपर लीक पर लगाम, युवाओं को नौकरी का वादा
गुढ़ा मोड़ पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पेपर लीक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पेपर लीक में शामिल अपराधियों को एसआईटी के जरिए जेल भेजा गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 69 हजार नियुक्तियां हो चुकी हैं और 1 जुलाई तक 1 लाख नियुक्तियों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर फोकस
मुख्यमंत्री ने लाडो प्रोत्साहन योजना और लखपति दीदी योजना के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। यह राज्य सरकार की समावेशी विकास नीति का हिस्सा है।
बगड़ को जोड़ा जाएगा पर्यटन सर्किट से
मुख्यमंत्री ने बगड़ में जनसभा के दौरान ऐलान किया कि बगड़ को शेखावाटी के पर्यटन सर्किट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां की हवेलियां सांस्कृतिक धरोहर हैं और इन्हें संरक्षित करना राज्य की जिम्मेदारी है। प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों की मदद से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।

जनता का विश्वास बनाए रखने की बात
चिड़ावा और पिलानी बाईपास पर हुए कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देगी। राजस्थान के विकास के रोडमैप में पानी को प्राथमिकता दी गई है और इसके तहत हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल समझौते का MOU किया गया है।
जनसुनवाई में जनता की समस्याओं का समाधान
झुंझुनूं सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में मुख्यमंत्री ने आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। जन सुनवाई में सबसे अधिक परिवेदनाएं पेयजल, बिजली, पेंशन, भूमि अतिक्रमण और स्थानांतरण से जुड़ी रहीं। मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद और प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। इनमें सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक राजेंद्र भांबू, विक्रम सिंह जाखल, धर्मपाल गुर्जर सहित कई नेता व अधिकारी उपस्थित रहे।