📰 सुप्रभात
हर सुबह नई हलचल, नई उम्मीदें और ज़रूरी खबरों के साथ आती है। नेशनल ब्रेकिंग के इस खास मॉर्निंग बुलेटिन में हम लेकर आए हैं वो तमाम बड़ी खबरें, जो देश और दुनिया की दिशा तय कर रही हैं। 20 अप्रैल के घटनाक्रमों ने जहां पूरे देश में चर्चा बटोरी, वहीं 21 अप्रैल की सुबह भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ आई है। चलिए, जानते हैं आज (20 अप्रैल) की सबसे बड़ी सुर्खियों को विस्तार से–
1. प्रधानमंत्री मोदी का लोक सेवा दिवस पर संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को आयोजित 17वें लोक सेवा दिवस समारोह के अवसर पर देशभर के लोक सेवकों को संबोधित करेंगे। यह भव्य कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा।
2. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज से भारत के चार दिन के दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे भी शामिल हैं। इस दौरे के दौरान वेंस, प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, और अमेरिका में भारतीय दूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे।
3. सुप्रीम कोर्ट में मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुनवाई
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट इन याचिकाओं पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
4. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार का दौरा
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार आज हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वे स्थानीय लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेंगे और पार्टी की अगली रणनीति पर विचार करेंगे।
5. EWS स्टूडेंट्स के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में दाखिले हेतु पोर्टल खोला गया है। आज, 21 अप्रैल, आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
6. IPL 2025: कोलकाता बनाम गुजरात आज
IPL 2025 का 39वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा।
- टाइम: शाम 7:30 बजे
- टॉस: शाम 7:00 बजे
🔗 पढ़ें पूरी खबर
🔴 20 अप्रैल की टॉप नेशनल खबरें
1. फ्लाइट डायवर्ट के चलते जयपुर में फंसे उमर अब्दुला
जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को खराब मौसम के चलते शनिवार रात को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। इस फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी सवार थे। फ्लाइट डायवर्ट होने के बाद जब विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा, तो यात्रियों को रात एक बजे तक विमान के भीतर ही रहना पड़ा।
👉 पूरी खबर पढ़ें
2. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से 3 की मौत
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में रविवार सुबह भारी बारिश के बाद बादल फटने की खबर सामने आई है। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तेज बारिश के बाद आई अचानक बाढ़ में पहाड़ का मलबा गांव की ओर बहता चला आया। कई घर और लोग इसकी चपेट में आ गए।
👉 पूरी खबर पढ़ें
3. सिपाही ने साथी पर चलाईं 11 गोलियां
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात एक सिपाही अपनी राइफल से अपने ही साथी सिपाही पर 11 गोलियां दाग दीं। यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब ज्यादातर जवान ड्यूटी से लौटकर आराम कर रहे थे। इसी दौरान एक सिपाही सर्वजीत ने अपने साथी सिपाही सोनू कुमार पर फायरिंग कर दी।
👉 पूरी खबर पढ़ें
🗺️ राज्य
देशभर के राज्यों से आई बड़ी खबरें न सिर्फ चौंकाने वाली हैं, बल्कि कुछ घटनाओं ने प्रशासन से लेकर आम जनता तक को झकझोर कर रख दिया है। हरियाणा और राजस्थान से जुड़ी कुछ अहम रिपोर्ट्स पर डालते हैं एक नजर—
🔶 राजस्थान
1. शेखावाटी के दौरे पर सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने झुंझुनूं दौरे में जनता को आश्वस्त किया कि शेखावाटी में पेयजल संकट बीते दिनों की बात होगी। उन्होंने कहा कि यमुना का पानी यहां तक लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा चुके हैं।
👉 पूरी खबर पढ़ें
2. राजस्थान को यमुना जल के लिए सीएम ने ली बैठक
शेखावाटी में पेयजल संकट दूर करने के लिए सरकार बड़े स्तर पर काम कर रही है। इसी को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले के पिलानी स्थित सीरी में हरियाणा और राजस्थान सरकार के आला अधिकारियों की बैठक ली और यमुना जल समझौते पर चर्चा की।
👉 पूरी खबर पढ़ें
3. 972 पदों के लिए RAS इंटरव्यू
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के लिए इंटरव्यू 21 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। आयोग की ओर से 2168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। आयोग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
👉 पूरी खबर पढ़ें
4. महिला ने नाबालिग से किया रेप, 20 साल की सजा
बूंदी के पॉक्सो कोर्ट ने एक नाबालिग किशोर के यौन शोषण के मामले में 40 साल की महिला को बीस साल की सजा सुनाई है। महिला पर 45 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। मामला 2023 का है। महिला के खिलाफ किशोर को शराब पिलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज करवाया गया था।
👉 पूरी खबर पढ़ें
🔵 हरियाणा
1. संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती
हरियाणा के जींद जिले के उचाना कस्बे में संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती के अवसर पर रविवार को राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। समारोह में सर्व जातीय दाड़न खाप ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
👉 पूरी खबर पढ़ें
2. मौलाना साद का नूंह जलसे में बड़ा बयान
हरियाणा के नूंह में रविवार को तब्लीगी जमात के जलसे में हजारों की भीड़ के बीच मौलाना साद ने कहा कि इस्लाम कभी भी देश के खिलाफ जाने की इजाजत नहीं देता। उन्होंने मंच से साफ किया कि जो भी सच्चा मोमिन है, वो ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे किसी की भावनाएं आहत हों या जो देश के कानून के खिलाफ हो।
👉 पूरी खबर पढ़ें
3. लग्जरी सोसाइटी में 25 लाख की चोरी
गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित रहेजा अटलांटिक सोसाइटी के एक फ्लैट से 25 लाख रुपए पार हो गए। घटना का पता उस समय चला जब फ्लैट मालिक तारिक हुसैन ने अपनी तिजोरी खोली और देखा कि उसमें रखे ₹25 लाख नकद गायब हैं।
👉 पूरी खबर पढ़ें
🏏 खेल
1. रोहित-सूर्या के तूफान से उड़ी चेन्नई सुपर किंग्स
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16वें ओवर में 7 विकेट से हराया। रोहित शर्मा ने नाबाद 76 और सूर्या ने 30 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाईं और मुंबई की लगातार तीसरी जीत पक्की की।
👉 पूरी खबर पढ़ें
2. RCB ने किया हिसाब बराबर
आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर सात विकेट से हराकर हिसाब बराबर कर लिया। इससे पहले 18 अप्रैल को बेंगलुरु में पंजाब ने बाज़ी मारी थी, लेकिन इस बार मुहाली के नए मैदान पर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर ऐसी पारी खेली कि पंजाब की टीम मुकाबले से ही बाहर हो गई।
👉 पूरी खबर पढ़ें
3. ISSF वर्ल्ड कप में हरियाणवी छोरियों का कमाल
पेरू के लीमा में चल रहे ISSF विश्व कप 2025 में भारत की युवा निशानेबाज सुरुचि सिंह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। 18 वर्षीय सुरुचि ने फाइनल में 243.6 स्कोर के साथ देश की अनुभवी और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को हराया। मनु ने शानदार फॉर्म के बावजूद रजत पदक से संतोष किया।
👉 पूरी खबर पढ़ें
📜 इतिहास में आज का दिन – 21 अप्रैल
- 1526: बाबर ने पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराया, जिससे भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना हुई।
- 1996: स्क्वाड्रन लीडर संजय थापर ने उत्तरी ध्रुव पर पैराशूट से उतरकर भारतीय वायु सेना के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा।
- 1948: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कश्मीर मुद्दे पर प्रस्ताव 47 पारित किया, जो भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ था।