Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानउज्जैन से सांवलिया सेठ के दर्शन को निकले श्रद्धालुओं की कार ट्रक...

उज्जैन से सांवलिया सेठ के दर्शन को निकले श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 3 घायल

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें उज्जैन से सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन को जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नीमच-अजमेर नेशनल हाईवे पर जलिया चेक पोस्ट के पास करीब 10:45 बजे हुआ।

श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड चली गई, जहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चार लोगों की जान मौके पर ही चली गई।

हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के रिश्तेदार

मृतकों की पहचान उज्जैन के इंगोरिया गांव निवासी संजय उर्फ संजू (42), गौरव (32), अनिल (18) और ड्राइवर राजेश उर्फ राजा चौधरी के रूप में हुई है। सभी आपस में रिश्तेदार थे और धार्मिक यात्रा पर निकले थे। घटना के वक्त गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। 

घायलों की हालत गंभीर, निंबाहेड़ा हॉस्पिटल में इलाज जारी

हादसे में घायल हुए दीपक (39), योगेश (20) और सुनील (28) को तुरंत निंबाहेड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है और वे उज्जैन के ही रहने वाले हैं। घ् दीपक ने बताया कि वे अपने साले गौरव, साडू संजय, साडू का बेटा अनिल, गांव के योगेश, सुनील और ड्राइवर राजेश के साथ उज्जैन से सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। मंदिर से करीब 40 किलोमीटर पहले उनकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

Key Highlights (100–150 words):

  • मध्य प्रदेश के उज्जैन से सांवलिया सेठ मंदिर (चित्तौड़गढ़) दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार रविवार रात करीब 10:45 बजे तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड चली गई।
  • नीमच-अजमेर नेशनल हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई
  • मृतकों में संजय (42), गौरव (32), अनिल (18) और ड्राइवर राजेश (40) शामिल हैं; सभी उज्जैन के इंगोरिया गांव के निवासी थे और आपस में रिश्तेदार थे।
  • दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को निंबाहेड़ा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अन्य खबरें