Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपूर्व DGP Om Prakash की हत्या पर बड़ा खुलासा: पत्नी ने चाकू...

पूर्व DGP Om Prakash की हत्या पर बड़ा खुलासा: पत्नी ने चाकू घोंपकर मार डाला, बेटी भी शक के घेरे में

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या जिस अंदाज़ में हुई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। जब हमला हुआ, तब वह डिनर टेबल पर बैठकर दो तरह की फिश खा रहे थे। इसी दौरान पत्नी पल्लवी से किसी बात पर बहस हुई और उन्होंने अचानक चाकू निकालकर वार कर दिया। डाइनिंग टेबल के पास उनकी प्लेट रखी मिली और पास ही ओम प्रकाश का शव खून से लथपथ पड़ा था।

मां-बेटी ने हत्या के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया

हमले के बाद पल्लवी और उनकी बेटी कृति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पल्लवी ने पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दी। जब पुलिस पहुंची, तो ग्राउंड फ्लोर पर ओम प्रकाश का शव पड़ा मिला। बेटी कृति कमरे में चिल्ला रही थी और दरवाजा खोलने से मना कर रही थी। कई बार कहने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे हिरासत में लिया।

पल्लवी ने हत्या कबूल की, बेटी से भी पूछताछ

पल्लवी ने पुलिस के सामने हत्या करने की बात मानी और खुद को सरेंडर कर दिया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। बेटी कृति से भी पूछताछ हो रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि हत्या की असली वजह क्या थी। शुरूआती जांच में सामने आया है कि पल्लवी मानसिक रूप से बीमार थीं और सिजोफ्रेनिया से जूझ रही थीं।

बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर, मां-बेटी दोनों को बताया आरोपी

ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने मां और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बेटे का आरोप है कि मां पल्लवी पिछले 12 साल से मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं और पिता को उनसे खतरा महसूस होता था। FIR के मुताबिक पल्लवी को लगता था कि ओम प्रकाश उन्हें मार सकते हैं। पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 और उसके उपवर्गों के तहत दर्ज किया है।

हत्या से पहले सिक्योरिटी इंस्पेक्टर को किया था कॉल

पुलिस की जांच में सामने आया है कि ओम प्रकाश ने हत्या से कुछ घंटे पहले अपनी सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर श्रीनिवास को कॉल किया था। उन्होंने बहुत ही शांत लहजे में बात की और कहा कि “मैडम घर पर हैं, मत आना।” इंस्पेक्टर के मुताबिक, ओम प्रकाश बहुत तनाव में थे और पत्नी के इलाज पर लाखों रुपये खर्च कर चुके थे।

पत्नी का दावा – आत्मरक्षा में की हत्या, पति दिखाते थे बंदूक

पल्लवी ने पूछताछ में दावा किया कि उन्होंने आत्मरक्षा में हमला किया, क्योंकि ओम प्रकाश उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाते थे। उनका आरोप है कि मामूली बहस में भी वह हिंसक हो जाते थे। हत्या के बाद पल्लवी ने खुद पुलिस को कॉल करके बताया कि उन्होंने अपने पति की हत्या कर दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट – शरीर पर 8 से 10 घाव, खून बहने से हुई मौत

डॉक्टरों की रिपोर्ट बताती है कि ओम प्रकाश के शरीर पर 8 से 10 चाकू के घाव थे, जिसमें से सबसे ज्यादा चोट पेट में थी। ज्यादा खून बहने से उनकी जान चली गई। डाइनिंग हॉल का फर्श पूरी तरह खून से सना हुआ था, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उन्होंने मौत से पहले करीब 15 से 20 मिनट तक तड़पते हुए संघर्ष किया।

प्रॉपर्टी विवाद भी हो सकता है वजह

पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे संपत्ति विवाद भी एक कारण हो सकता है। दांडेली में एक ज़मीन को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। कुछ महीने पहले पल्लवी ने इसको लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की भी कोशिश की थी।

पुलिस ने सभी फोन और बयान लिए कब्जे में

पुलिस ने ओम प्रकाश, पल्लवी और कृति – तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और तीन लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अब हर पहलू से मामले की जांच हो रही है ताकि सच पूरी तरह सामने आ सके।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

1. पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की चाकू मारकर हत्या, आरोपी पत्नी ने खुद किया कबूल
2. हत्या के वक्त डिनर टेबल पर थे ओम प्रकाश, पत्नी ने अचानक किया हमला
3. बेटी कृति ने खुद को कमरे में बंद किया, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर हिरासत में लिया
4. बेटे ने मां और बहन पर दर्ज कराई एफआईआर, मानसिक बीमारी का हवाला
5. पुलिस को प्रॉपर्टी विवाद और पारिवारिक कलह की भी आशंका, जांच जारी

अन्य खबरें