LSG vs DC Dream11 Prediction: कप्तान बनाएं निकोलस पूरन या केएल राहुल? जानिए मैच जीताने वाली टीम कैसे बनाएं

LSG vs DC Dream11 Prediction
LSG vs DC Dream11 Prediction

आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होने वाले हैं। दोनों टीमों की हालिया फॉर्म शानदार है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि Dream11 में कप्तान और उपकप्तान किसे चुना जाए?

इस सीजन लखनऊ के निकोलस पूरन ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। आठ मैचों में उन्होंने 368 रन ठोक डाले हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर है और औसत भी 50 से ज़्यादा का है। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना किसी फायदे के सौदे से कम नहीं होगा।

केएल राहुल बन सकते हैं उपकप्तान का बेहतर विकल्प

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस सीजन केएल राहुल सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 266 रन बनाए हैं। राहुल की औसत 50 से ऊपर है और उनका स्ट्राइक रेट 150+ का है। Dream11 में उपकप्तान के लिए यह आंकड़े उन्हें मजबूत दावेदार बनाते हैं।

दिल्ली के कप्तान पंत फ्लॉप, अक्षर भी नहीं दिखा सके दम

दिल्ली और लखनऊ दोनों टीमों के कप्तान बतौर खिलाड़ी खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। ऋषभ पंत अब तक सिर्फ 106 रन ही बना सके हैं, जबकि अक्षर पटेल के बल्ले से 140 रन तो निकले हैं लेकिन गेंदबाज़ी में वो सिर्फ 1 विकेट ले पाए हैं। Dream11 टीम बनाते वक्त इन दोनों को कप्तानी या उपकप्तानी देना थोड़ा रिस्की हो सकता है।

मार्श, माक्ररम और स्टार्क अच्छी पसंद

Dream11 में ऐसे खिलाड़ी शामिल करना जरूरी है जो हर मुकाबले में कुछ न कुछ योगदान देते हैं। मिचेल मार्श, एडेन माक्ररम और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से टीम को पॉइंट्स दिला सकते हैं। मार्श और माक्ररम ने लगातार रन बनाए हैं, वहीं स्टार्क विकेट चटकाने में माहिर हैं।

संभावित Dream11 टीम और प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

विकेटकीपर – केएल राहुल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत
बल्लेबाज – मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर
ऑलराउंडर – एडेन माक्ररम, अक्षर पटेल
गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर
कप्तान – निकोलस पूरन | उपकप्तान – केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302