लंदन में शुरू हुई यूरोपीय देशों की डिफेंस समिट में 15 देशों के प्रमुख शामिल हुए, जहां यूक्रेन युद्ध पर चर्चा हुई। ब्रिटेन ने यूक्रेन को 24 हजार करोड़ का लोन देने का ऐलान किया और PM कीर स्टार्मर ने यूक्रेन को पूर्ण समर्थन का वादा किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
इंग्लैंड की राजधानी लंदन में यूरोपीय देशों की डिफेंस समिट शुरू हो गई है। इस बैठक में 15 देशों के राष्ट्र प्रमुख, तुर्की के विदेश मंत्री, NATO के महासचिव, और यूरोपीय संघ तथा यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट शामिल हैं। इस समिट का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन युद्ध और सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करना है, जिसमें यूक्रेन की वर्तमान स्थिति और भविष्य के लिए रणनीतियों पर विचार किया जाएगा।
ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की पहल पर हुई बैठक
यह समिट ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा बुलाई गई है। बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से मिलेंगे। इससे पहले, स्टार्मर ने बताया कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन ने मिलकर रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए एक योजना पर काम करने पर सहमति जताई है, जिसे अमेरिका के सामने रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना तभी सफल होगी जब अमेरिका अपनी सुरक्षा गारंटी पर कायम रहेगा।
ब्रिटेन का यूक्रेन को समर्थन और 24 हजार करोड़ का लोन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने शनिवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पूरा ब्रिटेन का समर्थन प्राप्त है। जेलेंस्की ने इस समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, ब्रिटेन ने यूक्रेन को 24 हजार करोड़ का लोन देने का ऐलान किया। इस लोन पर समझौता शनिवार को ब्रिटिश पीएम और जेलेंस्की के बीच हुआ, और इसका इस्तेमाल यूक्रेन के लिए आवश्यक हथियारों की खरीदारी में किया जाएगा। यह लोन G7 देशों की एक्सट्रा-ऑर्डिनरी रेवन्यू एक्सीलरेशन (ERA) पहल के तहत प्रदान किया गया है।