मौसम विभाग ने मंगलवार को देश के 20 राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का अनुमान है कि इस हफ्ते पूर्वोत्तर में मौसम इसी तरह बना रहेगा। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित सात राज्यों में लू चलने की आशंका जताई गई है। राजस्थान में रविवार को तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन 23 अप्रैल से जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी और कोटा में हीटवेव का अलर्ट है। चूरू 42.2 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।
मध्यप्रदेश के सीधी में लगातार दूसरे दिन 44 डिग्री के पार
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के सीधी में गर्मी चरम पर है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले रविवार को यह तापमान 44 डिग्री था। विभाग के मुताबिक, गर्म हवाओं की वजह से तापमान में तेजी बनी हुई है।
हरियाणा-पंजाब में तापमान में बढ़ोतरी
हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी संभव है। हाल के दिनों में हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील था और कई जिलों में बारिश भी हुई थी। अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान में फिर तेजी आने लगी है। इसी तरह पंजाब में औसत अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़ा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक बना हुआ है। इसका असर सीधा गर्मी के प्रभाव में देखा जा रहा है।
हिमाचल के मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में आज फिर से ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। कुंजम दर्रा, रोहतांग और बारालाचा में 8 से 12 इंच तक बर्फ गिरी है, जिससे ऊंचे इलाकों में ठंड फिर लौट आई है। शिमला में दोपहर बाद तेज बारिश और हल्की ओलावृष्टि हुई, जिससे सेब और मटर जैसे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हमीरपुर और ऊना के बंगाणा क्षेत्र में भी हल्की ओलावृष्टि देखी गई है।
देशभर में 27 शहरों का पारा 40 डिग्री या उससे अधिक
देश के अलग-अलग हिस्सों में 27 शहरों में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है। इनमें से अधिकांश क्षेत्र मध्य, पश्चिम और उत्तर भारत के हैं, जहां आने वाले दिनों में गर्मी और तेज होने के आसार हैं।